Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वीडियो: भारत में नक्सलियों पर बेहद कारगर साबित हो सकती है रुस की ये रोबोट सेना

वीडियो: भारत में नक्सलियों पर बेहद कारगर साबित हो सकती है रुस की ये रोबोट सेना

बीते दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गये. ये नक्सली हमला इस साल का सबसे बड़ा नक्सली हमला था. इस नक्सली हमले ने देश की सुरक्षा की धज्जियां उड़ा दी. इस घटना ने साफ पता चलता है कि नक्सलियों की जड़ें कितनी ज्यादा मजबूत हैं. सरकार को नक्सलवाद के खात्में के लिए अब परंपरागत तरीकों पर विचार करने होंगे.

robot, army, naxal, russia, india, technology, indian army, chhattisgarh
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2017 14:50:58 IST

नई दिल्ली: बीते दिनों छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गये. ये नक्सली हमला इस साल का सबसे बड़ा नक्सली हमला था. इस नक्सली हमले ने देश की सुरक्षा की धज्जियां उड़ा दी. इस घटना ने साफ पता चलता है कि नक्सलियों की जड़ें कितनी ज्यादा मजबूत हैं. सरकार को नक्सलवाद के खात्में के लिए अब परंपरागत तरीकों पर विचार करने होंगे. 

सुकमा में हुए नक्सली हमले से पहले भी बीते कुछ सालों में की बड़े हमले हुए हैं. इन सभी हमलों में नक्सली घात लगाए होते हैं, जिसकी भनक हमारे सुरक्षा बलों को नहीं चल पाती, जिसके कारण वे हमलों के शिकार हो जाते हैं. मगर अब नक्सलियों से निपटने के लिए सेना और सरकार को परंपरागत तरीकों को छोड़ना होगा और नए तरीकों पर विचार करना होगा. सेना को कुछ ऐसे नए हथियार से लैस होना होगा, जो नक्सलियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ दे. 
 
इसलिए आज हम आपको रूस के एक ऐसे उपकरण के बारे में बताएंगे कि अगर इसे भारत सरकार अपनी सेना में शामिल कर लेती है, तो जंगलों में छुपे नक्सलियों को पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है. सेना जितना एक साथ काम नहीं कर सकती, ये रोबोट अकेले कई काम एक साथ निपटा सकता है. दरअसल, रुस का ये रोबोट ऐसा अनोखा रोबोट है, जो एक साथ सबकुछ कर सकता है. ये अकेला रोबोट टूल्स कई टूल्स का इस्तेमाल कर सकता है, गाड़ी चला सकता है, और गन से शूट भी कर सकता है. 
 
एक रूसी अधिकारी ने अपने फेसबुक पेज FEDOR पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्नत रोबोट दिख रहा है. इस रोबोट को रशियन फाउंडेशन फॉर एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट ने तैयार किया है. इस वीडियो में टूल्स का प्रयोग करते, कार चलाते और गन शूट करते देखा जा सकता है. 
 
अगर इस रोबोट को सेना के साथ ही शामिल कर लिया जाता है, तो दुश्मन का बचना मुश्किल हो जाएगा. ये रोबोट आज देश में नक्सलवाद खत्म करने में सबसे सफल औजार साबित हो सकता है. अब जमाना रोबोट का है. सभी देश रोबोट से युद्ध की तैयारी में है. इस हालत में अगर भारत सरकार इस रोबोट को खरीदने में विचार करती है, तो नक्सलवाद और आतंकवाद का सफाया किया जा सकता है.  
 
आप भी देखें ये वी़डियो: 
1.

2.

3.

4.

 

Tags