नई दिल्ली: मालेगांव ब्लास्ट मामले में जमानत पर जेल से बाहर आईं साध्वी प्रज्ञा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा- मैं कांग्रेस की साजिश का शिकार हुई. उन्होंने ये भी कहा कि भगवा आतंकवाद कहना गलत है क्योंकि भगवा आतंकवाद जैसी कोई चीज नहीं होती.
उन्होंने ये भी कहा कि उनके साथ 9 सालों तक अन्याय हुआ. हालांकि उन्होंने भी कहा कि जो सरकार फिलहाल सत्ता में है वो न्यायप्रिय है. साध्वी प्रज्ञा ने ATS मुंबई पर भी आरोप लगाया कि उन्हें 13 दिनों तक गैरकानूनी तरीके से हिरासत में रखा गया.