Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IPL स्पॉट फिक्सिंग: श्रीसंत के दोस्त ने SC से पूछा- 5 लाख के इन पुराने नोटों का क्या करूं

IPL स्पॉट फिक्सिंग: श्रीसंत के दोस्त ने SC से पूछा- 5 लाख के इन पुराने नोटों का क्या करूं

नोटबंदी का बेहद ही अजीबोगरीब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस में क्रिकेटर श्रीसंत के दोस्त और निचली अदालत से आरोपमुक्त किए गए अभिषेक शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की.

Supreme Court, cricketer sreesanth, abhishek shukla, IPL spot fixing, Notebandi, Natonal News
inkhbar News
  • Last Updated: April 28, 2017 09:44:09 IST
नई दिल्ली : नोटबंदी का बेहद ही अजीबोगरीब मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग केस में क्रिकेटर श्रीसंत के दोस्त और निचली अदालत से आरोपमुक्त किए गए अभिषेक शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. 
 
याचिका में कहा गया है कि जब मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था तो उनके पास मौजूद 5.50 लाख रुपये जब्त किए गए थे और इन्हें पुलिस के मालखाने में रखा गया था.
 
अब पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें केस में आरोपमुक्त कर दिया है तो उन्होंने पुलिस से अपने रुपए मांगे. फरवरी में पुलिस ने उन्हें सारे रुपए मालखाने से दे दिए, लेकिन ये सब पुराने नोट थे. इस मामले में वो पुराने नोट लेकर RBI गए और सारा मामला बताया लेकिन RBI ने पुराने नोट बदलने से इंकार कर दिया.
 
सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस जेएस खेहर ने अभिषेक शुक्ला के वकील से कहा कि वो इस मामले में पुलिस की सीजर मेमो लेकर कोर्ट आएं और ये भी बताएं कि ये जब्त नोट कितने-कितने के थे? 
 
बता दें कि शुक्ला को 2013 में दिल्ली पुलिस ने मुंबई से श्रीसंत को गिरफ्तार करने के बाद गिरफ्तार किया था. पुलिस का आरोप था कि श्रीसंत की गिरफ्तारी के बाद शुक्ला मुंबई में उनके होटल के कमरे में गया और पैसा व सामान गायब कर दिए थे.

Tags