Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 2 जवान शहीद

पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 2 जवान शहीद

पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की गई है. सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में एक बीएसएफ और एक सेना का जवान शहीद हो गया है, वहीं बीएसएफ के एक जवान के घायल होने की भी खबर आ रही है.

Pakistan, ceasefire violation, BSF, Jammu kashmir, poonch sector, indian jawans matyred, ceasefire violation by Pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2017 07:51:16 IST
पुंछ : पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की गई है. सोमवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में एक बीएसएफ और एक सेना का जवान शहीद हो गया है, वहीं बीएसएफ के एक जवान के घायल होने की भी खबर आ रही है.
 
रिपोर्ट्स है कि पाकिस्तान की ओर से रॉकेट लॉन्चर से भी हमला किया गया है. पाकिस्तान की इस हरकत का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. 
 
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन तोड़ते हुए फायरिंग शुरू कर दी गई, उसके बाद रॉकेट लॉन्चर से भी हमला किया गया. हमले में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दोनों ने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया.
 
यह हमला पाक आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा के नियंत्रण रेखा के दौरे के ठीक एक दिन बाद ही हुआ है. रविवार को बाजवा ने नियंत्रण रेखा का दौरा किया था, जहां उन्होंने कहा था कि कश्मीरियों की सियासी लड़ाई में मदद जारी रखी जाएगी.
 
वहीं इस वक्त दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उत्तर स्तरीय बैठक चल रही है. इस बैठक में सीआरपीएफ के डीजी, गृह सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और आईबी चीफ शामिल हुए हैं. रिपोर्ट्स है कि इस बैठक में जम्मू कश्मीर के हालात और छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले पर चर्चा हो रही है.

Tags