Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर में तनाव की स्थिति को देखते हुए EC ने फिर टाला अनंतनाग उपचुनाव

कश्मीर में तनाव की स्थिति को देखते हुए EC ने फिर टाला अनंतनाग उपचुनाव

कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर के उल्लंघन के बाद से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है और अशांति का माहौल लगातार गहराता जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने एक बार फिर अनंतनाग उपचुनाव को टाल दिया है.

Anantnag‬, ‪Anantnag Bypoll, Election Commission of India‬, ‪Lok Sabha‬, ‪Jammu and Kashmir, Kashmir news, National News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2017 03:13:09 IST
अनंतनाग : कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान की ओर से किए गए सीजफायर के उल्लंघन के बाद से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है और अशांति का माहौल लगातार गहराता जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने एक बार फिर अनंतनाग उपचुनाव को टाल दिया है.
 
इससे पहले भी अनंतनाग में होने वाले उपचुनाव की तारीख को चुनाव आयोग ने आगे बढ़ाया था. श्रीनगर में उपचुनाव के दौरान हुई पत्थरबाजी के बाद आयोग ने अनंतनाग उपचुनाव की तारीख 12 अप्रैल से आगे बढ़ा कर 25 मई कर दी थी, लेकिन एक बार फिर बढ़ते तनाव को देखते हुए आयोग ने चुनाव की तारीख आगे बढ़ा दी है.
 
सोमवार देर रात को चुनाव आयोग ने चुनाव टालने का आदेश दिया था. साथ ही साथ आयोग ने पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की उपलब्धता न होना भी एक जरूरी कारण बताया है. आयोग ने 10 पेज के अपने आदेश में बताया है कि अनंतनाग उपचुनाव की अगली तारीख जल्द ही घोषित कर दी जाएगी.
 
बता दें कि अप्रैल में जब अनंतनाग जिले के स्कूल में जहां वोटिंग होनी थी वहां भीड़ ने उस स्कूल को ही जला दिया. इसके बाद मुख्य चुनाव अधिकारियों की बुलाई गई. ऑल पार्टी मीटिंग में ये फैसला लिया गया कि उपचुनाव की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाए.

Tags