Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब साउथ इंडिया की सैर कराएगी ‘महाराजा एक्सप्रेस’, घरेलू यात्रियों के लिए खास ऑफर

अब साउथ इंडिया की सैर कराएगी ‘महाराजा एक्सप्रेस’, घरेलू यात्रियों के लिए खास ऑफर

भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन कही जाने वाली महाराजा एक्सप्रेस शुरू से ही काफी डिमांड में रही है. अब यही वजह है कि भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी ने इस साल से अपनी प्रमुख लग्जरी महाराजा एक्स्प्रेस ट्रेन को विस्तार देने के लिए दो नये रूट पर शुरू करने की घोषणा की है. अब यह ट्रेन दो नई यात्रा तय करेगी, जिसमें से एक का नाम 'सदर्न सजर्न' दक्षिणी और दूसरे का नाम सदर्न जेवेल्स' रखा गया है. अब इस नई यात्रा से दक्षिण और पश्चिम भारत के सभी प्रमुख स्थलों को कवर किया जा सकेगा.

Maharajas Express, Tour Circuits, Domestic Travellers, IRCTC, PSU, Southern Jewels, Southern Sojourn, South India, Goa, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 2, 2017 16:43:29 IST

नई दिल्ली: भारत की सबसे लग्जरी ट्रेन कही जाने वाली महाराजा एक्सप्रेस शुरू से ही काफी डिमांड में रही है. अब यही वजह है कि भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी ने इस साल से अपनी प्रमुख लग्जरी महाराजा एक्स्प्रेस ट्रेन को विस्तार देने के लिए दो नये रूट पर शुरू करने की घोषणा की है. अब यह ट्रेन दो नई यात्रा तय करेगी, जिसमें से एक का नाम ‘सदर्न सजर्न’ दक्षिणी और दूसरे का नाम सदर्न जेवेल्स’ रखा गया है. इस नई यात्रा से दक्षिण और पश्चिम भारत के सभी प्रमुख स्थलों को कवर किया जा सकेगा. 

खास बात ये है कि ये दोनों ट्रेनें गोवा, हम्पी, मैसूर, एनारकुलम, त्रिवेंद्रम, चेट्टिनाद, और महाबलीपुरम सभी को कवर करेगी. हालांकि, इन दो नई यात्राओं की नियमित शुरुआत इस साल सितंबर 2017 से शुरू होगी. मगर घरेलू यात्रियों को ध्यान में रखते हुए इसी साल गर्मी के मौसम के दौरान जून-जुलाई से इस ट्रेन को चलाने की योजना है.  
 
रेलवे ने इस नये ट्रिप को शुरू करने के लिए न सिर्फ प्रमोशनल कार्यक्रम बनाया है, बल्कि घरेलू यात्रियों को लुभाने के लिए किराये में छूट जैसी आकर्षक योजनाएं भी बनाई हैं. रेलवे एक एडल्ट टिकट खरीदने के बदले में ग्राहकों को एक साझा टिकट मुफ्त में देगी. इतना ही नहीं, ग्राहक अपने सीट और केबिन को भी अपग्रेड कर सकते है. 
 
‘सदर्न सजर्न’ मॉनसून स्पेशल में मुंबई से 24 जून 2017 शुरू होगी और गोवा, हम्पी, मैसूर, कोचिन होते हुए त्रिवेंद्रम में रूक जाएगी. इसके अलावा, सदर्न जेवेल्स 1 जुलाई 2017 को त्रिवेंद्रम से चलेगी और 8 दिन की यात्रा में वापस लौट आएगी. 
 
बता दें कि ‘सदर्न सजर्न’ की रेगुलर ट्रिप 9 सितंबर 2017 से मुंबई से और सदर्न जेवेल्स त्रिवेंद्रम से 16 सितंबर से शुरू होगी. इस यात्रा के दौरान प्रत्येक गंतव्य पर कई सारे दर्शनीय स्थलों, स्मारकों के दौरे के अलावा, यात्रियों को कोचिन में पारंपरिक सांस्कृतिक प्रदर्शनों के आनंद लेने का भी मौका मिलेगा. 
 
बता दें कि महाराजा एक्स्प्रेस साल 2010 से भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली एक लग्जरी ट्रेन है और तब से यह ट्रेन दुनिया की अग्रणी लक्जरी ट्रेनों में शुमार है. ये ट्रेन को 2012 के बाद से लीडिंग लग्जरी ट्रेन ऑफ द वर्ल्ड अवॉर्ड जीतती आ रही है. इस ट्रेन में 23 डिब्बे है, जिसमें रहने के लिए 43 शानदार केबिन हैं.

Tags