Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SC के फैसले पर निर्भया की मां ने कहा- ये सिर्फ मेरी जीत नहीं बल्कि हम सबकी जीत है

SC के फैसले पर निर्भया की मां ने कहा- ये सिर्फ मेरी जीत नहीं बल्कि हम सबकी जीत है

नई दिल्ली: साल 2012 की दिल दहला देने वाली घटना निर्भया गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी चार दोषियों को मिली मौत की सजा को बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि केस के चारो दोषियों यानी मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय और अक्षय को फांसी दी जाएगी.  सुप्रीम कोर्ट […]

nirbhaya, 16 December, Nirbhaya rape case, Nirbhaya Mother, parents, Victory, Supreme Court, 2012 Delhi gang rape, delhi gangrape case, delhi rape case, nirbhaya case verdict, Delhi crime news, National News
inkhbar News
  • Last Updated: May 5, 2017 10:44:45 IST

नई दिल्ली: साल 2012 की दिल दहला देने वाली घटना निर्भया गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी चार दोषियों को मिली मौत की सजा को बरकरार रखा है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि केस के चारो दोषियों यानी मुकेश सिंह, पवन गुप्ता, विनय और अक्षय को फांसी दी जाएगी. 

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद कोर्ट में तालियां बजने लगी. चारों तरफ सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है. इस फैसले पर देश के हर नागरिक ने संतुष्टि जताई है. 
 
सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक फैसले का निर्भया के माता-पिता ने स्वागत किया है. निर्भया की मां का कहना है कि वे इस फैसले से संतुष्ट हैं. इस फैसले से निर्भया के माता-पिता काफी खुश हैं.
 
निर्भया के पिता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से समाज में एक संदेश जाएगा. उन्होंने कहा कि यह हमारे परिवार की जीत है. मैं इस फैसले से काफी खुश हूं. न्याय की लड़ाई लंबी है.
 
निर्भया के मां ने कहा कि ये सिर्फ हमारी जीत नहीं है, बल्कि यह सबकी जीत है. न्याय देर से मिली, मगर दुरुस्त मिली है. 
 
बता दें कि कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि विश्वास नहीं होता कि ये घटना इसी धरती पर हुई है. कोर्ट का फैसला आने के बाद कोर्ट रूम में तालियां बजने लगी.
 
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में विस्तृत फैसला सुनाते हुए इसे जघन्यतम अपराध मानते हुए कहा कि इस मामले में फांसी की सजा से कम कोई सजा नहीं बनती है. 

Tags