Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अपनी ही बेटी को इस मां ने फ्लैट में 2 साल तक रखा था बंद, वजह कर देगी हैरान…

अपनी ही बेटी को इस मां ने फ्लैट में 2 साल तक रखा था बंद, वजह कर देगी हैरान…

कहा जाता है कि मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है. अपने बच्चों की खुशी के लिए वह जान तक दे देती है, लेकिन दिल्ली में 15 साल की मासूम की किस्मत में मां की ममता नहीं थी, शायद इसलिए उसे लगातार दो साल तक एक ही फ्लैट में कैद रहना पड़ा था.

New Delhi, Mother, Daughter, mother daughter relationship, pandav nagar, Delhi Police, Delhi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 7, 2017 04:54:36 IST
नई दिल्ली : कहा जाता है कि मां अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर सकती है. अपने बच्चों की खुशी के लिए वह जान तक दे देती है, लेकिन दिल्ली में 15 साल की मासूम की किस्मत में मां की ममता नहीं थी, शायद इसलिए उसे लगातार दो साल तक एक ही फ्लैट में कैद रहना पड़ा था.
 
दिल्ली के पांडव नगर इलाके में पुलिस ने एक फ्लैट में 2 साल से बंद 15 साल की लड़की का रेस्क्यू किया है. लड़की की मां ने इसे 2 साल से कैद कर रखा था.
 
जिस फ्लैट में लड़की 2 साल से बंद थी, वो कूड़ाघर में बदल चुका था. फ्लैट में 2 साल से जमा कचरे के बीच ही ये लड़की रहने को मजबूर थी.
 
जब पुलिस ने महिला को डांटकर फ्लैट का दरवाजा खुलवाया तो लोग दंग रह गए. कूड़े के ढेर में सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था. कृष्णा घोष नाम की महिला अपनी बेटी को खाना देकर चली जाती थी, लेकिन पड़ोसियों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनकर पुलिस को खबर दी. बच्ची को फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
 
महिला 7 साल से अपने पति से अलग रह रही थी. वो अपनी दूसरी बेटी के साथ अलग फ्लैट में किराए पर रह रही थी. आरोपी महिला के मुताबिक लड़की मानसिक रूप से बीमार है और वो अपनी मर्जी से यहां रह रही थी. पुलिस इस वक्त महिला से पूछताछ कर रही है, वह बार-बार बयान बदल रही है.
 

Tags