Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हिजबुल मुजाहिद्दीन से अलग हुआ जाकिर मूसा, कहा- हुर्रियत नेताओं को मारने के बयान पर कायम

हिजबुल मुजाहिद्दीन से अलग हुआ जाकिर मूसा, कहा- हुर्रियत नेताओं को मारने के बयान पर कायम

हुर्रियत नेताओं को मारने की धमकी देने वाले जाकिर मूसा के बयान से हिजबुल मुजाहिद्दीन ने किनारा कर लिया है जिससे तिलमिलाए जाकिर मूसा ने खुद ने भी खुद को हिजबुल या किसी भी संगठन से अलग होने की घोषणा कर दी है.

Zakir Musa, militant leader,  Hizbul Mujahideen,  Hurriyat leader, Burhan Wani, Islamic rule
inkhbar News
  • Last Updated: May 13, 2017 13:55:43 IST
श्रीनगर: हुर्रियत नेताओं को मारने की धमकी देने वाले जाकिर मूसा के बयान से हिजबुल मुजाहिद्दीन ने किनारा कर लिया है जिससे तिलमिलाए जाकिर मूसा ने खुद ने भी खुद को हिजबुल या किसी भी संगठन से अलग होने की घोषणा कर दी है.
 
बताया जा रहा है कि शनिवार को जाकिर मूसा ने एक बयान जारी कर कहा कि अगर हिजबुल मुजाहिद्दीन मेरा प्रतिनिधित्व नहीं करती तो आज से मैं भी हिजबुल का प्रतिनिधित्व नहीं करता. उसने ये भी कहा कि हुर्रियत नेताओं के खिलाफ दिए बयान पर वो आज भी कायम है.
 
ताजा बयान में जाकिर मूसा ने कहा कि जो लोग इस्लाम के खिलाफ हैं और सिर्फ कश्मीर की आजादी के लिए लड़ रहे हैं वो उनके खिलाफ है. उसने कहा कि ‘ मुझे नहीं लगता कि अगर हम सिर्फ कश्मीर की आजादी के लिए लड़ते हुए मरते हैं तो शहीद होंगे बल्कि हमें आजाद कश्मीर में इस्लामिक कानून की स्थापना करनी है और इस मुहीम में अगर हमारी मौत होती है तो हम शहीद कहलाएंगे. 
 
हालांकि सुरक्षा एजेंसियां जाकिर मूसा के बयान की प्रमाणिकता की जांच कर रही है. 
 
गौरतबुरहान वानी के बाद घाटी में आतंक का दूसरा चेहरा बने जाकिर मूसा के हुर्रियत नेताओं ने शनिवार को हुर्रियत नेताओं का सिर कलम कर लाल चौक पर लटकाने की धमकी दी थी. 

Tags