Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • स्पाइसजेट का धमाकेदार ऑफर, महज 12 रुपए में हवाई यात्रा का मौका!

स्पाइसजेट का धमाकेदार ऑफर, महज 12 रुपए में हवाई यात्रा का मौका!

विमानन कंपनी स्पाइसजेट अपनी 12वीं सालगिरह के मौके पर यात्रियों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत आप महज 12 रुपए के बेस फेयर पर टिकट बुक करवा सकते हैं.

Spicejet, SpiceJet Offers, Air Fare,Airlines, Lucky Draw, Discount, 12th Anniversary Sale, Spicejet Flight Booking, India News
inkhbar News
  • Last Updated: May 23, 2017 10:08:49 IST
नई दिल्ली : विमानन कंपनी स्पाइसजेट अपनी 12वीं सालगिरह के मौके पर यात्रियों के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आई है. इस ऑफर के तहत आप महज 12 रुपए के बेस फेयर पर टिकट बुक करवा सकते हैं.
 
हालांकि इस ऑफर के साथ कुछ शर्तें भी लागू हैं, इसके बावजूद भी ये एक काफी आकर्षक ऑफर है. कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बेस फेयर के अलावा इसमें अलग से सरचार्ज और करों को जोड़ा जाएगा. इसी के साथ कंपनी ने 12 साल बड़ा धमाल नाम से एक लकी ड्रॉ को भी शुरू किया है.
 
इस सेल अवधि के दौरान यात्रियों को फ्री टिकट जीतने की सुविधा दी जाएगी, साथ ही आप लकी ड्रॉ में कई आकर्षक इनाम भी जीत सकते हैं. सेल पीरियड 23 मई से 28 मई तक चलेगा. यात्री 26 जून से 24 मार्च 2018 के बीच यात्रा कर सकेंगे. 28 मई को जब टिकट बिक्री का पिरियड खत्म हो जाएगा तो लकी ड्रॉ के विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी.
                                                                                    
स्पाइसजेट के इस ऑफर के तहत इंटरनेशनल यात्रा के लिए 12 लोगों को 12 रुपये में टिकट दिए जाएंगे जबकि डॉमेस्टिक यात्रा के लिए भी 12 लोगों को 12 रुपये में टिकट दिए जाएंगे. बता दें कि आप भी अगर इस ऑफर का लाभ पाना चाहते हैं तो इसका लाभ आपको तभी मिल पाएगा जब आप कंपनी की वेबसाइट से टिकट बुक करते हैं.
 
 

Tags