Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सेना ने लिया उरी हमले का बदला, भारतीय सीमा में घात लगा रहे BAT के दो हमलावर ढेर

सेना ने लिया उरी हमले का बदला, भारतीय सीमा में घात लगा रहे BAT के दो हमलावर ढेर

भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम के दो जवानों को मारकर जवानों की हत्या का बदला ले लिया. एक मई को पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम ने दो भारतीय जवानों को धोखे से पकड़कर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी जिसका बदला आज भारत ने पाकिस्तान से ले लिया.

Indian Army, BAT, Border Action Force, Pakistan, Uri Sector, PakistanI Troops
inkhbar News
  • Last Updated: May 26, 2017 10:50:39 IST
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम के दो जवानों को मारकर जवानों की हत्या का बदला ले लिया. एक मई को पाकिस्तान की बार्डर एक्शन टीम ने दो भारतीय जवानों को धोखे से पकड़कर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी जिसका बदला आज भारत ने पाकिस्तान से ले लिया.
 
पाकिस्तानी सेना की बार्डर एक्शन टीम कई बार घात लगाकर भारतीय जवानों पर हमला करती थी और भाग जाती थी. आज सेना ने उनके दो जवानों को मारकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
 
गौरतलब है कि एक मई को पाकिस्तानी सेना की इस टुकड़ी ने भारतीय सीमा के भीतर गश्त लगा रही पेट्रोलिंग पार्टी पर मोर्टार शैल और रॉकेट लॉन्चर से हमला कर दो जवानों को घायल किया और फिर उनका सिर कलम कर दिया था. इससे पहले पाकिस्तानी सेना की इसी टुकड़ी ने साल 2013 में लांस नायक हेमराज का सिर कलम किया था. 

Tags