Inkhabar

घाटी में फुल एक्शन में आर्मी, 24 घंटों में दस आतंकी ढेर

सेना ने घाटी में मौजूद आतंकवादियों के खिलाफ युद्धस्तर पर मुहीम चला रखी है. पिछले 24 घंटों के भीतर सेना ने सर्च ऑपरेशन के दौरान दस आतंकियों को ढेर किया है और सेना का ये सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.

Jammu and Kashmir, Indian Army, Search Operation, Terrorist Operation, Hijbul Mujahiddin, Sarbaj Ahmad
inkhbar News
  • Last Updated: May 27, 2017 11:26:24 IST
नई दिल्ली: सेना ने घाटी में मौजूद आतंकवादियों के खिलाफ युद्धस्तर पर मुहीम चला रखी है. पिछले 24 घंटों के भीतर सेना ने सर्च ऑपरेशन के दौरान दस आतंकियों को ढेर किया है और सेना का ये सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है. 
 
शनिवार सुबह ही सेना ने बुरहान वानी के बाद घाटी के नए पोस्टर ब्वॉय और हिजबुल के आतंकी सबजार अहमद भट को एनकाउंटर में मार गिराया.
 
सबजार के खात्मे को सेना के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है. बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी के युवाओं को बरगलाकर उन्हें आतंकवादी बनाने में सबजार की अहम भूमिका थी. घाटी में सरबाज को ‘सब डॉन’ के नाम से भी जाना जाता था.
 
बुरहान वानी की मौत के बाद उसे हिजबुल का लोकल कमांडर बनाया गया था. सबजार की मौत के बाद शनिवार को घाटी में फिर पथराव हुआ. अनंतनाग में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए घाटी में फिर से इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है. 
 
इससे पहले शुक्रवार रात पुलवामा में आतंकवादियों ने सेना की सर्च पार्टी पर हमला किया था जिसके जवाब में सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाकर तीन आतंकियों को ढेर किया था. 

Tags