Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी की दीवारों पर दिखे ISIS समर्थित नारे, ABVP ने की शिकायत

दिल्ली यूनिवर्सिटी की दीवारों पर दिखे ISIS समर्थित नारे, ABVP ने की शिकायत

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक छात्र की ओर से शिकायत मिली है कि यूनिवर्सिटी की दीवारों पर आईएसआईएस के समर्थन में नारे लिखे गए हैं. डीसीपी जतिन नरवल ने बताया है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है.

isis, islamic state, delhi university, isis poster, india news, ABVP, Delhi University, New Delhi, National News
inkhbar News
  • Last Updated: May 28, 2017 09:16:14 IST
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी के एक छात्र की ओर से शिकायत मिली है कि यूनिवर्सिटी की दीवारों पर आईएसआईएस के समर्थन में नारे लिखे गए हैं. डीसीपी जतिन नरवल ने बताया है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है.
 
पुलिस के पास DUSU सचिव औक एबीवीपी कार्यकर्ता अंकित सिंह संगवान ने यह शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ऐसा ही एक मामला जेएनयू में भी सामने आया था जहां दीवारों पर कश्मीर की आजादी और भारत विरोधी पोस्टर्स लगे मिले थे.
 
अंकित ने बताया कि दीवार पर I AM SYM ISIS लिखा हुआ मिला. इसका मतलब होता है कि ‘हम आईएसआईएस का समर्थन करते हैं.’ अंकित ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि उसने सोशल वर्क डिपार्टमेंट की दीवार पर ‘जस्टिस फॉर नक्सल्स’, ‘आजादी’ और ‘AFSPA’ के नारे भी लिखे देखे हैं.
 
सूत्रों की माने तो एबीवीपी ने यह भी कहा है कि अगर मामले की सही से जांच नहीं की गई तो वह आंदोलन करेंगे. अंकित ने यह भी दावा किया है कि यूनिवर्सिटी कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज नारे लिखने वाले का पता लगाने में काफी मददगार साबित होगी. 

Tags