Inkhabar

#Breaking: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आज एक बार फिर से आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि दो आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों की जबावी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गए है. घटना सोपोर के नाथी पोर इलाके की है.

Jammu Kashmir, Two terrorists killed, Encounter, Nathi Pora area of Sopore, Encounter between security forces and terrorists, National News, Sopore
inkhbar News
  • Last Updated: June 1, 2017 02:05:14 IST
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आज एक बार फिर से आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि दो आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों की जबावी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गए है. घटना सोपोर के नाथी पोर इलाके की है.
 
मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने 2 AK-47, 5 मैगजीन, 107 जिंदा कारतूस और काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.
 
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार जम्मू-कश्मीर के सोपोर के नाथीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आज तड़के मुठभेड़ हो गई. दोनों ओर से फायरिंग में दो आतंकी मारे गए, जबकि सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. 
 
बता दें हिजबुल कमाडंर सब्जार बट के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसिए अलर्ट हो गई हैं. सोपोर मार्केट में पेट्रोलिंग कर रही पुलिस पर ग्रेनेड से हमला हुआ था. इसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

 

Tags