Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हड़ताल के चलते मुंबई में सब्जियों के दाम दोगुने हुए, किसानों को मिला अन्ना हजारे का समर्थन

हड़ताल के चलते मुंबई में सब्जियों के दाम दोगुने हुए, किसानों को मिला अन्ना हजारे का समर्थन

महाराष्ट्र में किसानों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है. हड़ताल की वजह से दूसरे दिन भी राज्य की कई मंडियां बंद हैं. किसान लगातार कर्जमाफी और फसल के सही मूल्य की मांग को लेकर आंदोलन और हड़ताल कर रहे हैं जिसके चलते अब मुंबई में सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं.

Anna hazare, Social activist, Farmer strike, Farmer strike in maharashtra, Vegetable price hike, Mumbai Dabbawala, Maharashtra CM, Debt relief, BJP, Maharashtra, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2017 08:01:31 IST
मुंबई : महाराष्ट्र में किसानों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है. हड़ताल की वजह से दूसरे दिन भी राज्य की कई मंडियां बंद हैं. किसान लगातार कर्जमाफी और फसल के सही मूल्य की मांग को लेकर आंदोलन और हड़ताल कर रहे हैं जिसके चलते अब मुंबई में सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं.
 
हड़ताल होने की वजह से सब्जियों की काफी किल्लत हो गई है, सब्जियों के दाम में दुगने हो गए हैं. वहीं कल तक लोगों को सब्जी मिलना भी मुश्किल होता दिखाई दे रहा है. किसानों के आंदोलन को अब समाजसेवी अन्ना हजारे ने भी समर्थन दे दिया है. अन्ना किसानों के समर्थन में उतर चुके हैं.
 
अन्ना हजारे ने किसानों को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. अन्ना किसानों की तरफ से सरकार के साथ चर्चा करने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘किसानों को उनके खर्च के मुताबिक पैसा नहीं मिल पाता है इसलिए किसान अपना उत्पादन बढ़ाने के लिए बैंक से लोन लेता है और जब कर्ज नहीं चुका पाता है तो आत्महत्या कर लेता है. ऐसा कई सालों से शुरू है लेकिन सहन करने की भी एक सीमा होती है. अब सहन करने की क्षमता खत्म हो गई है इसलिए किसान रास्ते पर उतर गया है.’
 
इन सब्जियों के दाम बढ़े
हड़ताल की वजह से हर सब्जियों के दाम 10 से 20 रुपए बढ़ गए हैं. रिपोर्ट्स है कि कल तक इनके दाम और बढ़ जाएंगे. मुंबई के दादर थोक मार्केट में सबसे ज्यादा शिमला मिर्च के दाम बढ़े हैं. एक दिन पहले 40 रुपए किलो थी शिमला मिर्च तो अब 80 रुपए हो गई है.
 
दो दिन पहले गोभी का दाम 20 रुपए किलो था तो अब 40 रुपए किलो हो गया है. मिर्च के दाम दो दिन पहले 32 रुपए था आज 40 रुपए है. करेला का दम 30 रुपया था दो दिन पहले और आज 40 से 50 रुपए हो गया है.
 
यहां भी पढ़ें- Video: महाराष्ट्र में हड़ताल पर किसान, सड़क पर बहाया टैंकर भर दूध, फेंकी सब्जियां
 
किसानों ने विरोध में बहाया दूध
महाराष्ट्र में किसानों ने ‘किसान क्रांति’ के नाम से आंदोलन शुरू किया है. किसान कर्जमाफी और फसल के सही दाम की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. पूरे महाराष्ट्र में किसानों ने उग्र आंदोलन शुरू कर दिया है. किसान टैंकर भर दूध सड़कों पर बहा कर, रोड पर फल और सब्जी फेंक कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
 
यहां भी पढ़ें- महाराष्ट्र: कर्जमाफी की मांग को लेकर सड़क पर किसान, पुणे से मुंबई तक निकाली आत्मक्लेश यात्रा
 
मुंबई के डिब्बेवालों ने दिया समर्थन
महाराष्ट्र में किसानों की ओर से कर्जमाफी और फसल के सही मूल्य की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन और हड़ताल में अब मुंबई के डिब्बेवालों ने भी समर्थन दे दिया है. मुंबई के डिब्बेवालों ने किसानों को समर्थन देने का ऐलान किया है. अब डिब्बेवाले भी किसानों की मांग के साथ हैं.
 
प्रशासन ने उग्र होते किसान आंदोलन को देखते हुए राज्य के अलग-अलग इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है. राज्य में सबसे ज्यादा नासिक और अहमदनगर में प्रमुखता से आंदोलन हो रहे हैं. वहीं नासिक में कुछ किसानों को हिरासत में भी ले लिया गया है.

 

Tags