Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीलीभीत दौरे पर मेनका गांधी की अचानक तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स लाया गया

पीलीभीत दौरे पर मेनका गांधी की अचानक तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स लाया गया

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी की तबीयत खराब होने के बाद उनको दिल्ली AIIMS में भर्ती किया गया है.

Pilibhit, Maneka Gandhi, Maneka Gandhi Hospitalised, Uttar Pradesh news, AIIMS, Hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 2, 2017 17:31:48 IST

नई दिल्ली: केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी  की तबीयत खराब होने के बाद उनको दिल्ली AIIMS में भर्ती किया गया है. मेनका गांधी को पेट के दर्द और सांस की शिकायत के बाद पीलीभीत से एयरलिफ्ट कर एम्स लाया गया है.

उनको प्रोफेसर विनीत आहुजा के नेतृत्व में गैस्ट्रो विभाग में एडमिट किया गया है. सर्जरी एचओडी डॉ अनुराग श्रीवास्त समेत अन्य डॉक्टरों की टीम उनकी इलाज करने में जुटी है. एम्स के ओल्ड प्राइवेट वार्ड की पांचवी मंजिल में भर्ती मेनका गांधी को पेट में दर्द और सांस की शिकायत थी.

जिसके बाद उनको पीलीभीत में ही एडमिट किया गया था लेकिन आराम नहीं मिलने के बाद शुक्रवार रात एम्स के इमरजेंसी में भर्ती किया गया. डॉक्टरों की माने तो मेनका गांधी के गाल ब्लैडर में स्टोन की शिकायत है. फिलहाल के 24 घंटे मॉनिटर करने के बाद सर्जरी की जाएगी. हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर है और उनके साथ उनके बेटे और सांसद वरुण गांधी भी मौजूद हैं.

Tags