Inkhabar

J&K: सेना के काफिले पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद

एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया, ये हमला जम्मू-कश्मीर हाईवे पर उस वक्त हुआ जब सेना का काफिला जम्मू से कश्मीर जा रहा था.

qazigund,terrorist attack,Army, Army convoy, kashmir terrorist attack,Indian Army,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 3, 2017 07:13:14 IST
काजीगुंड : एक बार फिर जम्मू-कश्मीर में सेना के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया, ये हमला जम्मू-कश्मीर हाईवे पर उस वक्त हुआ जब सेना का काफिला जम्मू से कश्मीर जा रहा था.
 
आतंकियों ने सेना के काफिले पर अंधीधुंध फायरिंग कर दी, इस हमले में सेना का दो जवान शहीद हो गया और 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद सुरक्षाबल ने पूरे इलाके को घेर लिया है. आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.
 
 
गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व ही खुफिया एजेंसियों ने इस बात की सूचना दी थी कि आतंकी जन्मू-कश्मीर और पंजाब में बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में है. उन्हें इस बात की पुख्ता जानकारी मिली थी कि आंतकी लश्कर ए तैयबा के आतंकी श्रीनगर, जम्मू और सांबा के अलावा पंजाब में गुरदासपुर और दीनानगर जैसे इलाकों को अपना निशाना बना सकते हैं.
 
इस हमले के पीछे किसका हाथ है फिलहाल ये बात अभी साफ नहीं हुई है. बता दें कि पिछले सप्ताह त्राल में भी सेना ने हिज्बुल कमांडर सब्जार बट को मार गिराया था. इसके अलावा सेना ने घाटी में सक्रिय 12 खूंखार आतंकियों की लिस्ट भी तैयार की है जिसमें अबु दुजाना समेत कई आतंकी शामिल है.
 

Tags