Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दूसरे दिन भी जारी NIA की छापेमारी, अलगाववादियों के घर मिले लश्कर और हिजबुल के लेटर हेड

दूसरे दिन भी जारी NIA की छापेमारी, अलगाववादियों के घर मिले लश्कर और हिजबुल के लेटर हेड

आतंकी फंडिंग को लेकर NIA ने दूसरे दिन रविवार को भी अलगाववादी नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा. श्रीनगर में हुर्रियत नेता एयाज अकबर के घर समेत 3 ठिकानों पर छापेमारी हुई. NIA ने इससे पहले शनिवार को दिल्ली, हरियाणा और श्रीनगर के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी

NIA, NIA Raid, Hurriyat leaders, Srinagar, Jammu, Jammu and Kashmir, Kashmir, Delhi, Syed Ali Shah Geelani, Separatist leader, Farooq Ahmad Dar, Javed Ahmed Baba, Naeem Khan, pakistan, Pak Funding, Terror, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 4, 2017 13:01:19 IST
श्रीनगर: आतंकी फंडिंग को लेकर NIA ने दूसरे दिन रविवार को भी अलगाववादी नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा. श्रीनगर में हुर्रियत नेता एयाज अकबर के घर समेत 3 ठिकानों पर छापेमारी हुई. NIA ने इससे पहले शनिवार को दिल्ली, हरियाणा और श्रीनगर के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी, जिसमें करोड़ों कैश समेत आतंकी संगठनों के दस्तावेज मिले थे.

 
शनिवार को एनआईए ने कश्मीर में 14 जगहों पर तो दिल्ली में 8 जगहों पर छापा मारा था. एनआईए ने कश्मीरी अलगाववादी नेता नईम खान के घर पर भी छापेमारी की थी. बता दें कि नईम खान वही हैं जिन्होंने स्टिंग ऑपरेशन में घाटी में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए पाकिस्तान से पैसे मिलने की बात कबूल करते हुए दिखे थे.
 
 
एनआईए जम्मू कश्मीर में विध्वंसक गतिविधियों में लश्कर-ए-तैयबा के अध्यक्ष हाफिज सईद और कट्टरपंथी कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी की भूमिका की भी जांच कर रही है. एनआईए की टीम ने उन नए लोकेशनों पर भी छापेमारी की है जिनका खुलासा पूछताछ के दौरान हुआ था.
 
एनआईए ने नईम खान के साथ-साथ हुर्रियत नेता बिट्टा कराटे और जावेद गाजी बाबा के ठिकानों पर भी छापे मारे हैं. इन सभी नेताओं से एनआईए ने पूछताछ की थी और अब प्रारंभिक जांच रिपोर्ट को एफआईआर में बदल दिया गया है. अलगाववादी नेता फारूक अहमद डार उर्फ ‘बिट्टी कराटे’, जावेद अहमद बाबा उर्फ ‘गाजी’ और नईम खान ने NIA से पूछताछ में बताया था कि सैय्यद अली शाह गिलानी को पाकिस्तान से नियमित रूप से पैसे मिलते थे.
 
 
तीनों हुर्रियत नेताओं ने एनआईए को बताया था कि पाकिस्तान से अलग-अलग चैनल से पैसे मिलते थे, जिसमें हवाला और क्रॉस बॉर्डर ट्रेड से मुख्य तौर पर पैसे मिलते थे. तीनों हुर्रियत नेताओं ने कहा था कि हम तो इस खेल में सिर्फ मोहरे हैं. इस खेल का मास्टर माइंड तो कोई और है.
 
 
शनिवार को कश्मीर, दिल्ली और हरियाणा में चल रहे एनआईए की छापेमारी के दौरान 1.15 करोड़ रुपए, संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए. लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के लेटर हेड, पेन ड्राइव, लैपटॉप को भी एनआईए ने जब्त किया. प्रारंभिक जांच को भी अब रेगुलर केस में बदल दिया गया है. उसके तहत ही छापा भी मारा गया.

Tags