Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किरन बेदी को LG पद से हटाने की तैयारी में पुडुचेरी सरकार, सदन में लाएगी प्रस्ताव

किरन बेदी को LG पद से हटाने की तैयारी में पुडुचेरी सरकार, सदन में लाएगी प्रस्ताव

पुडुचेरी में सीएम वी नारायणसामी और उपराज्यपाल किरन बेदी के बीच टकराव और बढ़ता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य सरकार के कार्यक्षेत्र में किरन बेदी के हस्तक्षेप से परेशान सीएम वी नारायण सामी उन्हें हटाने की तैयारी कर रहे हैं.

LG, Kiran Bedi, CM, V Narayansamy, Clashed, Report card, BJP, Pudducheri
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2017 09:21:25 IST
नई दिल्ली : पुडुचेरी में सीएम वी नारायणसामी और उपराज्यपाल किरन बेदी के बीच टकराव और बढ़ता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य सरकार के कार्यक्षेत्र में किरन बेदी के हस्तक्षेप से परेशान सीएम वी नारायण सामी उन्हें हटाने की तैयारी कर रहे हैं. वी नारायणसामी सरकार विधानसभा में बाकायदा रिजोल्यूशन लाने की तैयारी में है.
 
सीएम नारायणसामी ने किरण बेदी पर अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि किरण बेदी पुडुचेरी सरकार की गुप्त जानकारियां ट्विटर पर शेयर करती हैं.
 
किरन बेदी ने बताया कि 2 दिन के इस कार्यक्रम में पहले दिन 2 जून को राजनिवास के अधिकारियों के साथ एक साल के कामकाज की समीक्षा की गई. 3 जून को अपने कामकाज पर जनता के साथ संवाद किया गया. जनता को पेश रिपोर्ट कार्ड के हवाले से उन्होंने बताया कि राजनिवास के दरवाजे आम जनता के लिए खोलना रिपोर्ट कार्ड की सबसे अहम पहल रही.
 
पुडुचेरी नगर निगम आयुक्त आर चंद्रशेखरन के तबादले को लेकर उपराज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष के बीच बीते एक सप्ताह से विवाद जारी है. किरण बेदी पर आरोप है कि उन्होंने संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन किया है.
 

Tags