Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आतंकी जाकिर मूसा का विवादित बयान, भारतीय मुसलमानों को बताया सबसे ज्यादा बेशर्म

आतंकी जाकिर मूसा का विवादित बयान, भारतीय मुसलमानों को बताया सबसे ज्यादा बेशर्म

हिजबुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर और अब अल-कायदा का आतंकी जाकिर मूसा ने भारतीय मुसलमानों को सबसे बेशर्म बताया है

Al Qaeda,  Zakir Musa,  Indian Muslims,  Jihad,  cow vigilantes,  Ghazwa e Hind,  Hizbul Mujahideen, Audio, National News, Hindi News, India news
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2017 05:29:58 IST
नर्ई दिल्ली: हिजबुल मुजाहिदीन के पूर्व कमांडर और अब अल-कायदा का आतंकी जाकिर मूसा ने भारतीय मुसलमानों को सबसे बेशर्म बताया है. मूसा ने सोमवार को एक ऑडियो जारी करते हुए भारतीय मुसलमानों को इस्लामिक जिहाद में शामिल न होने पर उनकी आलोचना की है.
 
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे रिपोर्ट के अनुसार मूसा ने ये ऑडियो रिकॉर्डिंग टेलीग्राम और व्हाट्सऐप के जरिए शेयर भी किया है जो कि कश्मीरी उर्दू उच्चारण में है. जम्मू-कश्मीर को दो पुलिस अधिकारियों ने ऑडियो टेप में आतंकी मूसा के आवाज की पुष्टि की है. भारतीय मुसलमानों से अपने सीधे संवाद में मूसा ने कहा कि यह लड़ाई केवल कश्मीर तक सीमित नहीं है.
 
 
यह लड़ाई इस्लाम और काफिरों के बीच की है. आतंकी मूसा ने हाल में कथित गौरक्षकों द्वारा की गई हत्याओं पर भारतीय मुस्लिमों को पीड़ितों के साथ न खड़े होने की आलोचना की है.
 
मूसा ने भारतीय मुस्लिमों को कहा है कि उन्हें खुद को मुस्लिम कहने में शर्म आनी चाहिए. लोगों के साथ ज्यादती हो रही फिर भी वे इस्लाम में शांति है कि बातें बोलते हैं. मूसा ने ऐतिहासिक इस्लामी युद्द जंग-ए बदर का हवाला देते हुए कहाकि वे लोग 313 थे और दुनिया पर राज किया, अब हम करोड़ों हैं लेकिन गुलाम हैं.
 

Tags