Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शिवसेना का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- पैसा है तो चांद पर भी जीत सकते हैं चुनाव

शिवसेना का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- पैसा है तो चांद पर भी जीत सकते हैं चुनाव

केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना एक बार फिर किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. शिवसेना ने कहा है कि लगातार मिल रही जीत से बीजेपी ने किसानों की तरफ देखना बंद कर दिया है.

Shiv Sena, saamana, BJP, Maharashtra, Farmers Strike, Modi government, Devendra Fadnavis, Maharashtra, Narendra Modi, Kisan Kranti Morcha, Congress, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2017 11:41:10 IST
मुंबई: केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना एक बार फिर किसान आंदोलन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. शिवसेना ने कहा है कि लगातार मिल रही जीत से बीजेपी ने किसानों की तरफ देखना बंद कर दिया है, सरकार ने नोटबंदी का चाबुक चलाकर कर्ज में डूबे किसानों को भारी मुसिबत में धकेल दिया है. 
 
 
शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में लिखा गया है कि नोटबंदी से किसानों के खेत बरबाद हो गए हैं. कई सालों बाद पिछले साल आए मानसून किसानों के लिए भारी उम्मीद लेकर आया था. मानसून से फसल का उत्पादन काफी हुआ था लेकिन नोटबंदी की वजह से किसानों को अपनी फसल मिट्टी के मोल बेचनी पड़ी. 
 
 
सामना में आगे लिखा कि किसानों का अपना लगाया धन भी उन्हें वापस न मिल सका, इसका नतीजा ये हुआ कि कर्ज में डूबे किसानों की हालात और खराब हो गए. सरकार कृषि क्षेत्र के विकास के वादे के साथ सत्ता में आई थी लेकिन आज वह इस क्षेत्र को कर लगा देने के नाम पर डराती रहती है. पंचायती चुनाव से लेकर नगर निगम तक के चुनाव जीतने से जनता आपकी गुलाम नहीं हो गई है. आपके पास अगर पैसा है तो आप चांद पर भी चुनाव जीत सकते हैं.
 
 
सामना में लिखा है कि हम यह जानना चाहते हैं कि जब बीजेपी चुनाव में हजारों-करोड़ों रुपए यूहीं खर्च कर सकती है तो किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं किया जा रहा है. यदी मुख्यमंत्री कहते हैं कि सरकार केवल असली किसान नेताओं से बात करेगी तो असली किसान नेताओं से ही बातचीत करनी चाहिए. पिछले साल अच्छे मॉनसून के चलते भारी पैदावर हुई, लेकिन क्या सब्जियों के दाम कम हुए. मोदी सरकार को तीन साल हो गए, क्या अच्छे दिनों के वादे पूरे हो गए ?

Tags