Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 16 जून से पूरे देश भर में हर रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

16 जून से पूरे देश भर में हर रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल के दाम में अब हर दिन बदलाव होंगे. 16 जून से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देश की सार्वजनिक तेल कंपनियां अब हर दिन बदलाव करेंगी. बता दें कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक में तेल कंपनियों ने ये फैसला लिया है.

petrol, diesel, retail fuel, petrol price, diesel price, oil marketing companies, crude price, pilot project, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 8, 2017 12:49:12 IST
नई दिल्ली:  पेट्रोल और डीजल के दाम में अब हर दिन बदलाव होंगे. 16 जून से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में देश की सार्वजनिक तेल कंपनियां अब हर दिन बदलाव करेंगी. बता दें कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक में तेल कंपनियों ने ये फैसला लिया है. 
 
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ बैठक के बाद तेल कंपनियों ने अपने टॉप एग्जिक्युटिव्स को जल्द से जल्द देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की नई व्यवस्था लागू करने के लिए कहा है. बता दें कि इससे पहले हर दिन कीमतों में बदलाव की योजना पिछले महीने पांच शहरों के लिए शुरू किया गया था. 
 
बताया जा रहा है कि पुडुचेरी, विशाखापत्तनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में पायलट प्रॉजेक्ट की सफलता को देखते हुए ही ये फैसला लिया गया है. बता दें कि अभी देश में तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा 15 दिन पर करती है. 
 
गौरतलब है कि तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर निर्धारित करती है. 

Tags