Inkhabar

J&K: शोपियां में आतंकियों ने किया SOG कैंप पर हमला

आज सुबह एक बार फिर आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिस के एसओजी(SOG)कैंप को अपना निशाना बनाया. पुलिस और आतंकियों के बीच फायरिंग चल रही है.

Shopian, Terror Attack, Police Camp, Jammu Kashmir, Indian Army,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2017 04:08:48 IST
शोपियां : आज सुबह एक बार फिर आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिस के एसओजी(SOG)कैंप को अपना निशाना बनाया. पुलिस और आतंकियों के बीच फायरिंग चल रही है.
 
कुछ दिनों पहले इस बाता का अलर्ट जारी किया गया था कि आतंकी कश्मीर में हमला करने की फिराक में है. फिलहाल इस हमले में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. अब भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है.
 
 
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. गुरुवार को भी पाकिस्तानी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश की, आतंकियों के साथ हुई गोलीबारी में सेना के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कुछ समय पहले सेना ने कुपवाड़ा जिले में एलओसी से सटे माछिल सेक्टर के पास आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम करते हुए 4 आतंकियों को मार गिराया था.

Tags