श्रीनगर : एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर में एलओसी से सटे बिम्बर गली सेक्टर में आज सुबह सीजफायर का उल्लंघन किया गया है.
सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग भी की गई, भारतीय सेना ने भी इसका मुंह-तौड़ जवाब दिया. गौरतलब है कि पाक रेंजर्स ने आज सुबह 10 बजे सांबा के रामगढ़ में बीएसएफ जवानों पर फायरिंग की गई.
45 मिनट तक चली गोलीबारी में भारतीय सीमा में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर करने के मामले तेजी से सामने आए हैं.
गौरतलब है कि कल रात 8.30 से 10.10 तक भी जम्मू-कश्मीर के केजी सेक्टर में भी गोलीबारी की गई थी. पाकिस्तान की तरह से की गई घुसपैठ और सीजफायर को हमेशा भारतीय सेना की मुस्तैदी के कारण शिकास्त मिली है. बता दें कि पिछले चार दिनों में एलओसी पर सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में अबतक 14 आंतकी ढेर हो गए हैं. अब तक इस मामले में सेना या सुरक्षा एजेंसी का आधिकारिक बयान नहीं आया है.