Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गोवा से तीन घंटे देरी से चली तेजस, समय से एक मिनट पहले ही मुंबई पहुंची

गोवा से तीन घंटे देरी से चली तेजस, समय से एक मिनट पहले ही मुंबई पहुंची

गोवा से तीन घंटे देरी से मुंबई के लिए रवाना हुई तेजस एक्सप्रेस ने तय समय से एक मिनट पहले ही अपनी मंजिल पर पहुंच गई

Goa, Mumbai, Tejas Express,  Indian Railways, Goa, Mumbai, Chhatrapati Shivaji Terminal, train, Hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2017 18:19:23 IST

नई दिल्ली: गोवा से तीन घंटे देरी से मुंबई के लिए रवाना हुई तेजस एक्सप्रेस ने तय समय से एक मिनट पहले ही अपनी मंजिल पर पहुंच गई. रविवार को ये ट्रेन तीन घंटे की देरी से सुबह 10.30 बजे गोवा से मुंबई के लिए रवाना हुई और तय समय शाम 7.45 बजे से एक मिनट पहले ही मुंबई पहुंच गई.

अधिकतम 200 किलो मीटर की रफ्तार से चलने वाली इस ट्रेन ने 632 किलोमीटर की दूरी निर्धारित समय से तीन घंटे पहले ही तय कर ली. कोंकण रेवले के पीआरओ एलके वर्मा ने बताया कि टाइमटेबल में बदलाव की वजह से तेजस तीन घंटे की देरी से चली थी. ट्रेन को कुडल स्टेशन पर 17 मिनट, रत्नागिरी पर 1 घंटा और पनवेल स्टेशन 14 मिनट की देरी से पहुंची.

ये भी पढ़ें-चोरी के बाद तेजस ट्रेन में अब लगेंगे 30 रुपये वाले हेडफोन 

ट्रेन लेट होने के बाद टाइम टेबल के लिए इसकी गति को बढ़ाया गया. उन्होंने बताया कि कर्मली से कुडल स्टेशन के बीच तेजस 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी.

बाकी स्टेशनों के आसपास इसकी रफ्तार 140 किलोमीटर के भीतर ही रही. बता दें कि यह ट्रेन सुविधाओं के मामले में बेजोड़ है. इसके हर सीट के पीछे एलसीडी स्क्रीन लगी है. ट्रेन में वाईफाई की भी सुविधा है. विमान की तरह इस ट्रेन में अटेंडेट को बुलाने के लिए कॉल बेल की व्यवस्था भी है. 

Tags