Inkhabar

बिहार: पटना में बम विस्फोट, 2 जिंदा बम बरामद

बिहार में राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कॉलोनी के एक फ्लैट में सोमवार रात एक टाइमर बम फट गया. इस विस्फोट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने घटनास्थल से दो जिंदा बम भी बरामद किए हैं, जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, भूतनाथ रोड के सेक्टर तीन के ब्लॉक 12 स्थित एक फ्लैट में हुए बम विस्फोट हुआ है.


 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2015 06:37:33 IST

पटना. बिहार में राजधानी पटना के अगमकुआं थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कॉलोनी के एक फ्लैट में सोमवार रात एक टाइमर बम फट गया. इस विस्फोट में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने घटनास्थल से दो जिंदा बम भी बरामद किए हैं, जिसे बाद में निष्क्रिय कर दिया गया. पुलिस के अनुसार, भूतनाथ रोड के सेक्टर तीन के ब्लॉक 12 स्थित एक फ्लैट में हुए बम विस्फोट हुआ है.

पटना के पुलिस उप महानिरीक्षक उपेन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया, ‘फ्लैट में एक बम फटा, जबकि दो जिंदा बम बरामद किए गए हैं. दोनों बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है. जिस फ्लैट में विस्फोट हुआ है, उसके मालिक की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.’ 

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, बम में जो घड़ी लगी थी वह लोटस कंपनी की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम के मंगलवार को पटना पहुंचने की संभावना है।

Tags