Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • J&K: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग जारी

J&K: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग जारी

जम्मू कश्मीर के बिमबर, गली, पुंछ और बालाकोट सेक्टर में आज एक बार फिर से पाकिस्तान ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी है. ये फायरिंग सुबह पौने 5 बजे से हो रही है. भारतीय सेना भी पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है. पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों और 88 एमएम मोर्टारों से हमला किया जा रहा है.

Ceasefire violation, Pakistan, J&K, Jammu Kashmir, Krishna Ghati sector, indiscriminate firing, Bimber, Gali, Balakot, Poonchh sector, Line of Control, Indian army, Indian army retaliating
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2017 03:03:39 IST
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बिमबर, गली, पुंछ और बालाकोट सेक्टर में आज एक बार फिर से पाकिस्तान ने अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी है. ये फायरिंग सुबह पौने 5 बजे से हो रही है. भारतीय सेना भी पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है. पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों और 88 एमएम मोर्टारों से हमला किया जा रहा है.
 
इससे पहले पाकिस्तान ने 12 जून को अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे कृष्णा घाटी सेक्टर में छोटे हथियारों और मोर्टारों से अंधाधुंध फायरिंग की थी. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था.
 
वहीं इससे पहले रविवार शाम को आतंकियों ने शोपियां पुलिस स्टेशन के पास सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में आतंकी भाग खड़े हुए. देर रात तक आतंकियों की खोजबीन के लिए सर्च अभियान जारी था.
 
 
पिछले कुछ दिनों में आतंकियों ने कई पुलिस थानों को टारगेट कर चुके हैं, जिसमें शोपिया थाना भी शामिल है. जानकारी के अनुसार आतंकियों ने शोपिया पुलिस थाने पर फायरिगं कर दी.

Tags