Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेनामी संपत्ति के आरोप पर पूछे गए सवाल से मीडिया पर भड़के लालू, पत्रकारों को दी गाली

बेनामी संपत्ति के आरोप पर पूछे गए सवाल से मीडिया पर भड़के लालू, पत्रकारों को दी गाली

आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बदसलूकी का मामला सामने आया है. मीडिया के सवालों पर लालू यादव भड़क गए और उन्होंने पत्रकारों को गाली तक दे दी. लालू यादव की पांचवी बेटी हेमा यादव की बेनामी संपत्ति को लेकर मीडिया ने लालू यादव से सवाल पूछे.

RJD Supremo, Lalu Prasad Yadav, Media, Allegations, Benami land deal, Anonymity property, Hema Yadav, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2017 13:32:16 IST
नई दिल्ली: आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने  दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बदसलूकी का मामला सामने आया है. मीडिया के सवालों पर लालू यादव भड़क गए और उन्होंने पत्रकारों को गाली तक दे दी. लालू यादव की पांचवी बेटी हेमा यादव की बेनामी संपत्ति को लेकर मीडिया ने लालू यादव से सवाल पूछे. इसके बाद शहाबुद्दीन से उनके रिश्तों के बार में सवाल किए गए, तो लालू का पार चढ़ गया. 
 
आयकर विभाग की ओर से बेनामी संपत्तियों कुर्क करने के आदेश से जुड़े सवाल पर लालू प्रसाद मीडियाकर्मियों पर भड़क गए और अपशब्द तक कह दिए. आरोप है कि ललन चौधरी नामक जिस व्यक्ति ने हेमा को उक्त भूखंड तोहफे के तौर पर दिया, वह लालू के मवेशियों की देखभाल करता था और उसका नाम बीपीएल सूची में शामिल है.
 
 
बता दें कि 50 करोड़ की बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने लालू के दिल्ली के बेनामी संपत्तियां कुर्क करने के आदेश दिए हैं. इसी मामले में लालू के दिल्ली और गुरुग्राम में 22 जगहों पर हाल ही में छापेमारी की थी. बताया जा रहा है कि लालू पर 1000 करोड़ की ‘बेनामी संपत्ति’ अर्जित करने के साथ-साथ कर चोरी करने का भी आरोप लगा है. करीब 100 आयकर विभाग अधिकारियों की टीम इस कार्रवाई को अंजाम दे रही थीं. 
 
 
बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी इन दिनों लालू प्रसाद के परिवार की कथित बेनामी संपत्ति को लेकर हर रोज खुलासे कर रहे हैं. शनिवार को सुशील मोदी ने लालू की पांचवीं बेटी हेमा यादव पर 62 लाख रूपए की बेनामी जमीन तोहफे के तौर पर रखने का आरोप लगाया. 

Tags