Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने ‘हमसफर’ में किए ये बड़े बदलाव

यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने ‘हमसफर’ में किए ये बड़े बदलाव

भारतीय रेलवे ने लोगों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए हमसफर ट्रेन के नए कोच में कई बड़े बदलाव किए गए हैं.

Humsafar express, Humsafar train, Indian Railways, Upgraded Humsafar coaches, Rail Coach Factory Kapurthala, Suresh Prabhu, Railway Minister, Humsafar express route, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2017 06:50:00 IST
नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने लोगों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए हमसफर ट्रेन के नए कोच में कई बदलाव किए हैं. नए कोच में आपको फायर और स्मोक डिटेक्टशन सेंसर, जीपीएस आधारित यात्री सूचना प्रणाली जैसे सुविधाएं मिलेंगी.
 
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने बताया कि यात्रियों से मिले फीडबैक के आधार पर मॉडर्न कोच फैक्ट्री को हमसफर एक्सप्रेस के डिब्बों में कई बदलावों का सुझाव दिया था. यात्रियों की इन बातों पर अमल करते हुए हमसफर ट्रेन में कई बदलाव किए गए हैं.
 
Inkhabar
 
अब यात्रियों को हर सीट पर रिडिंग लाइट और मोबाइल चार्जिंग की सुविधा मिलेगी. ऊपर चढ़ने के लिए लगाई गई सीढ़ी को भी बदला गया. मां अपने छोटे बच्चे के साथ अगर सफर कर रही हैं तो उन्हें भी अब हमसफर ट्रेन के टॉयलेट में बेबी पैड लगाया गया है. इसी के साथ ट्रेन में आपको टी और कॉफीमैकर की सुविधा भी मिलेगी. 
 
Inkhabar
 
अब ट्रेन के टॉयलेट में सिगरेट पीने वाले लोगों से निपटने के लिए लोगों ने रेलवे ने फायर सेंसर लगाया है. ऐसे में अगर कोई भी शख्स अगर सिगरेट-बीड़ी पीता है तो फायर अलार्म बजने लगेगा. साइड लोअर बर्थ मिलने पर लोग परेशान हो जाते थे. साइड लोअर बर्थ में सीट को दो हिस्से होते हैं.
 
दोनों हिस्सों को उठाकर बैठने लायक भी बना लिया जाता है. हालांकि दो हिस्से होने की वजह से साइड लोअर बर्थ पर लेटने वाले को काफी परेशानी होती है. 
 
Inkhabar
 
अक्सर लोगों को साइड लोअर बर्थ मिलने की वजह से उन्हें परेशानी होती थी क्योंकि सीट के दो हिस्से होते हैं. दोनों हिस्सों को उठाकर बैठने लायक बनाया जाता था लेकिन यात्री को इस परेशानी से बचाने के लिए रेलवे ने इसके डिजाइन में बदलाव किया है.
 
Inkhabar
 
साइड लोअर बर्थ में ऊपर से कुशन दे दिया गया है. कुशन को खींचकर सीट के ऊपर कर दिया जाता है. इसे लगाने के पीछे रेलवे का मकसद ये है कि यात्रियों को कमर दर्द की शिकायत न हो.
 

Tags