Inkhabar

बाबरी विध्वंस: आडवाणी-जोशी समेत 20 लोगों को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत 21 को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने इनके खिलाफ षडयंत्र रचने के आरोप हटाने का विरोध करने संबंधी याचिका पर नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने मामले में याचिका का जवाब देने के लिए सीबीआई और अन्य को चार सप्ताह का समय दिया है.

 

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 31, 2015 07:02:34 IST

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बीजेपी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी, कल्याण सिंह, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत 21 को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने इनके खिलाफ षडयंत्र रचने के आरोप हटाने का विरोध करने संबंधी याचिका पर नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने मामले में याचिका का जवाब देने के लिए सीबीआई और अन्य को चार सप्ताह का समय दिया है.

ये नोटिस महमूद अहमद नाम के याचिकाकर्ता द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए हैं. इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इन सभी नेताओं के खिलाफ षडयंत्र के आरोपों को निरस्त कर दिया था.इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने आडवाणी, कल्याण सिंह, उमा भारती और मुरली मनोहर जोशी और 18 अन्य के खिलाफ आपराधिक साजिश के चार्ज को हटा दिया था. बाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी ट्रायल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था. 

Tags