Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राष्ट्रपति चुनाव : मुलायम का बड़ा ऐलान, बोले- करुंगा एनडीए कैंडिडेट का समर्थन

राष्ट्रपति चुनाव : मुलायम का बड़ा ऐलान, बोले- करुंगा एनडीए कैंडिडेट का समर्थन

मुलायम सिंह यादव ने ऐलान किया है कि राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी एनडीए को समर्थन देगी. वहीं अखिलेश के आदेश पर रामगोपाल यादव विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए थे.

Samajwadi party, Mulayam Singh Yadav, President election, NDA president candidate, President election 2017, Akhilesh Yadav, National News, Lucknow
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2017 05:56:15 IST
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और उनके पिता मुलायम सिंह यादव के बीच मतभेद एक बार फिर से गहरा सकते हैं. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर फिर समाजवादी कुनबे में कलह मच सकती है. मुलायम सिंह यादव ने ऐलान किया है कि राष्ट्रपति चुनाव में समाजवादी पार्टी एनडीए को समर्थन देगी. वहीं अखिलेश के आदेश पर रामगोपाल यादव विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए थे.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसपी संरक्षक मुलायम ने एनडीए को राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर आश्वस्त किया है कि वह उनकी ओर से नामित किए गए कैंडिडेट को समर्थन देंगे. उन्होंने आगे कहा कि बसर्ते नामित किया गया कैंडिडेट सभी को स्वीकार होना चाहिए साथ ही वह कट्टर भगवा धारी छवि वाला न हों.
 
बीजेपी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के उद्देश्य से लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की जा रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू और होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह मुलायम सिंह यादव से मिले. जिसके बाद मुलायम ने एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया है.
 
 
बता दें कि बीजेपी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के लिए समर्थन जुटाने के उद्देश्य से लगातार विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की जा रही है. हालांकि, मुलायम ने एक शर्त भी रखी है. उन्होंने कहा है कि कैंडिडेट कट्टर भगवा चेहरा न हो और सभी द्वारा स्वीकार्य होना चाहिए.

Tags