Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कश्मीर में सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, पाक BAT के हमले में 2 जवान शहीद

कश्मीर में सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, पाक BAT के हमले में 2 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने एक बार फिर कायराना करतूत की है. पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. पाकिस्तान के सैनिक 600 मीटर तक अंदर आ गए थे.

bat, pakistan, Border Action Team, Indian Army, Brutality, LOC, Seal Commando, Jammu Kashmir, 2 Indian soldiers, Pakistan Army, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2017 15:35:06 IST
पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने एक बार फिर कायराना करतूत की है. पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. पाकिस्तान के सैनिक 600 मीटर तक अंदर आ गए थे. भारतीय जवानों ने भी जवाब दिया और एक हमलावर को मार गिराया. बता दें कि BAT में पाकिस्तान की फौज के साथ आतंकी भी शामिल रहते हैं.
 
 
कुछ आतंकी गुरुवार को नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश कर रहे थे, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया है. भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में एक घुसपैठिया मारा गया है. इस कार्रवाई में हमारे दो जवान शहीद हो गए हैं. दोपहर से ही पाकिस्तान की तरफ से बैट के घुसपैठियों ने गोलाबारी शुरू कर दी. इस घुसपैठ को कवर देने के लिए पाकिस्तानी सेना ने चौकियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. 
 
 
भारतीय फौज ने एक घुसपैठ को मार गिराया, दूसरा घायल होकर पाकिस्तान की तरफ भाग गया. घुसपैठियों को कवर करने के लिए पाकिस्तान की बैट टीम पाकिस्तान की तरफ 600 मीटर अंदर थी और पाकिस्तानी चौकी से 200 मीटर की दूरी पर थी. अभी भी दोनों पक्षों में भारी गोलीबारी जारी है.
 
बता दें कि इससे पहले बीएसएफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर और सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह इन्हीं के हमले में शहीद हो गए थे. इसी बैट टीम ने साल 2013 में शहीद हेमराज का सिर काट दिय था. बताया जाता है कि इन्हें क्रूरता की बाकायदा ट्रेनिंग दी जाती है.
 
 
क्या है BAT टीम ?
बैट को इतनी क्रूर ट्रेनिंग दी जाती है कि वो मानवता की किसी भी हद को पार कर सकती है. बताया जाता है कि इन्हें ट्रेनिंग के दौरान मुर्गे की गर्दन दांत से काटनी होती है और खून पीना होता है. बैट में ज्यादातर आतंकवादी होते हैं ताकि वो पकड़े भी जाएं तो पाकिस्तान उसे अपना मानने से इनकार कर सके.
 
बैट भारत के खिलाफ सैन्य ऑपरेशन में सैटेलाइट फोन, डिजिटल नेविगेशन सिस्टम, शोर्टगन और स्पोर्ट जीपीएस का इस्तेमाल करती है. हथियार में ये ज्यादातर ए के-47 अपने पास रखते हैं. इसी तरह की ट्रेनिंग अमेरिका में सील कमांडो को दी जाती है जिन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक कमांडो माना जाता है. इन्हें एलओसी में 1 से 3 किलोमीटर तक अंदर घुसकर हमला करने के लिए तैयार किया गया है.

Tags