Inkhabar

योगी-राज में भी बदमाश बेखौफ, पुलिस बेबस ?

यूपी में योगी सरकार का दावा है कि उसने सौ दिनों में बदलाव की बुनियाद रख दी है, लेकिन कानून-व्यवस्था के जिस बुनियादी सवाल पर बीजेपी सत्ता में आई, वो सवाल जस का तस है. रेप, गैंगरेप, हत्या, लूट की खबरों से हर शहर के अखबार रंगे पड़े हैं.

MahaBahas, Yogi Goverment, Uttar Pradesh, Monitor Crime, Samajwadi Party, woman, Rape, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2017 16:17:25 IST
नई दिल्ली: यूपी में योगी सरकार का दावा है कि उसने सौ दिनों में बदलाव की बुनियाद रख दी है, लेकिन कानून-व्यवस्था के जिस बुनियादी सवाल पर बीजेपी सत्ता में आई, वो सवाल जस का तस है. रेप, गैंगरेप, हत्या, लूट की खबरों से हर शहर के अखबार रंगे पड़े हैं.
 
मंगलवार यानी 27 जून को यूपी की योगी सरकार ने अपने सौ दिनों के कामकाज का लेखा-जोखा दिया था, जिसमें कानून-व्यवस्था से लेकर विकास कार्यों की तमाम उपलब्धियां गिनाई गईं. अब सौ दिन में यूपी जैसे बड़े राज्य का बुनियादी ढांचा पूरी तरह बदलना तो संभव नहीं है, लिहाजा उससे किसी को कोई शिकायत भी नहीं है, लेकिन कानून-व्यवस्था के सवाल पर योगी सरकार के दावे और ज़मीनी सच्चाई मेल नहीं खा रही.
 
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जिस वक्त अपनी सरकार की उपलब्धियां बता रहे थे, ऐन उसी दौरान रायबरेली और मुज़फ्फरनगर से जो खबरें आईं, वो परेशान करने वाली थीं. रायबरेली में ज़मीन के झगड़े और राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. वहीं मुज़फ्फरनगर में गोकशी के शक में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया था, जिन्हें छुड़ाने के लिए भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया. बदमाशों के बेखौफ होने और पुलिस के बेबस हो जाने की ये सिर्फ बानगी भर है.
 
योगी सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वॉड और महिला सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों को बेहतर बताया था, लेकिन बीते चौबीस घंटों की ही बात करें, तो महिला सुरक्षा के दावे भी तार-तार ही नज़र आए. देवरिया में एक लड़की के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप किया. संभल में अपनी नाबालिग बेटी के साथ रेल यात्रा कर रही बिहार की एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ और बरेली में छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक लड़की को जिंदा जला दिया गया.
 
गोंडा में एक शख्स को दबंगों ने जिंदा जला दिया. हापुड़ में सर्राफा व्यापारी को लूट लिया गया और मऊ में भोजपुरी गायिका पर धारदार हथियारों से हमला किया गया. बरेली में रेप के आरोपी हिंदू युवा वाहिनी के नेताओं ने तो थाने में भी उत्पात मचाया. अपराध की ये तमाम वारदातें सिर्फ दो दिनों की हैं. यूपी पुलिस के पास कहने को सिर्फ इतना है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जबकि विपक्षी दल और जनता पूछ रही है कि योगी के राज में भी यूपी में कानून-व्यवस्था क्यों नहीं सुधर रही.
 
यूपी में कानून-व्यवस्था क्यों नहीं सुधर रही ? योगी के राज में भी बदमाश बेखौफ और पुलिस बेबस क्यों नज़र आ रही है, आज इसी मुद्दे पर होगी महाबहस.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags