Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 5 अगस्त को होगा उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव और वोटों की गिनती

5 अगस्त को होगा उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव और वोटों की गिनती

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों की घोषणा की है. उपराष्ट्रपति पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव होगा और उसी दिन वोटों की गिनती भी की जाएगी.

Vice President, vice president election, Hamid Ansari, Najma Heptulla, Venkaiah Naidu, Election Commission, New Delhi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2017 06:16:31 IST
नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों की घोषणा की है. उपराष्ट्रपति पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव होगा और उसी दिन वोटों की गिनती भी की जाएगी.
 
जैदी ने बताया कि चुनाव के लिए 4 जुलाई को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. नॉमिनेशन के लिए 18 जुलाई की तारीख निर्धारित की गई है तो वहीं नॉमिनेशन के लिए आखिरी तारीख 19 जुलाई है. नामांकन 21 जुलाई तक वापस लिया जा सकता है.
 
बता दें कि वर्तमान उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त 2017 को खत्म हो रहा है. वह लगातार दो बार इस पद पर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस पद के लिए एनडीए की तरफ से केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और राज्यपाल नजमा हेपतुल्लाह का नाम आगे चल रहा है.
 
हालांकि नायडू ने इस मामले में यह स्पष्ट कह दिया है कि उन्हें किसी भी प्रकार के रस्मी पद में दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि इस तरह के पद उन्हें लोगों से दूर कर देगा. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर कोई उन्हें चुनाव लड़ने के लिए बाध्य भी करेगा तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.

Tags