Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पूर्व कांग्रेस नेता ने एक बार फिर कहा राहुल गांधी ‘पप्पू’ हैं

पूर्व कांग्रेस नेता ने एक बार फिर कहा राहुल गांधी ‘पप्पू’ हैं

उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू कहने के बाद कांग्रेस से निष्कासित नेता और मेरठ के पूर्व जिला अध्यक्ष विनय प्रधान ने राहुल को एक बार फिर पप्पू बताया.

Congress, Rahul Gandhi, Pappu, Presidential Election, Raj Babbar, Italy, Vinay Pradhan, Sambit Patra, BJP, Rajbabbar, Meerut Congress Leader, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2017 14:29:06 IST
मेरठ: उपाध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू कहने के बाद कांग्रेस से निष्कासित नेता और मेरठ के पूर्व जिला अध्यक्ष विनय प्रधान ने राहुल को एक बार फिर पप्पू बताया. विनय प्रधान ने कहा कि पप्पू चापलूसों की मंडी से घिरे हैं. उन्होंने कहा कि अब वो पप्पू मुक्त भारत के लिए देश भर में लड़ाई लड़ेंगे.
 
प्रधान ने कहा कि, कांग्रेस कुछ राजनीतिक घरानों की पार्टी बनकर रह गई है, जिस तरह राहुल की टीम काम कर रही है. उससे लग रहा है कि पार्टी जल्द खत्म हो जाएगी. विनय प्रधान ने कहा कि जो व्यक्ति शब्दों में अपनी तारीफ का मतलब नहीं समझ सकता,वो वाकई में पप्पू है. उन्होंने राहुल की तारीफ में एक मैसेज किया था, जिसमें उन्हें पप्पू बताया था.
 
 
विनय प्रधान ने कहा इस समय देश में सभी राजनीतिक पार्टि‍यां राष्ट्रपति चुनाव में जुटी है और राहुल गांधी इटली घूम रहे हैं. इतने महत्वपूर्ण समय में वह इटली घूम रहे हैं इससे तो अच्छा है कि उन्हें वहीं पर बस जाना चाहिए. इस समय जब उन्हें देश में होना चाहिए वह विदेश में घूम रहे हैं. इस बात से साबित होता है कि राहुल गांधी वास्तव में पप्पू है.
 
 
बता दें कि इससे पहले भी विनय प्रधान ने राहुल गांधी को पप्पू बताया था. पप्पू शब्द के इस्तेमाल पर कांग्रेस में लखनऊ से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया. आनन-फानन में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने विनय प्रधान को उनके पद से हटा दिया और पार्टी से भी निलंबित कर दिया था.

Tags