Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शिवसेना ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, ‘क्‍या कल कश्मीर भी नीलाम कर देगी सरकार’

शिवसेना ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, ‘क्‍या कल कश्मीर भी नीलाम कर देगी सरकार’

मुंबई : शिवसेना ने एक बार फिर मोदी सरकार पर तंज कसा है. एयर इंडिया को बेचने के मुद्दे पर पार्टी ने सरकार पर हमला किया है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में लिखा है कि आज एयर इंडिया के कर्ज का बोझ नहीं झेला जा रहा है इसलिए उसे बेचा जा रहा […]

Shiv Sena, Uddhav Thackeray, Air India, Privatise Air India, BJP, Arun Jaitley, Ministry of Civil Aviation, Center government, National News, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2017 09:07:33 IST
मुंबई : शिवसेना ने एक बार फिर मोदी सरकार पर तंज कसा है. एयर इंडिया को बेचने के मुद्दे पर पार्टी ने सरकार पर हमला किया है. शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखे संपादकीय में लिखा है कि आज एयर इंडिया के कर्ज का बोझ नहीं झेला जा रहा है इसलिए उसे बेचा जा रहा है, कल अगर कश्मीर की सुरक्षा में हो रहा खर्च सहन नहीं हुआ तो क्या कश्मीर की भी नीलामी होगी?
 
एयर इंडिया का विनिवेश करने के सरकार के फैसले की राजग सहयोगी शिवसेना समेत कई दलों ने आलोचना की. शिवसेना ने यह कहते हुए इस फैसले का मजाक उड़ाया कि सरकार इस आधार पर कश्मीर भी नीलाम कर सकती है कि वह उस पर आने वाला सुरक्षा व्यय नहीं उठा सकती. 
 
इतना ही नहीं, सामना में आगे लिखा है कि अगर कांग्रेस सरकार के समय यह फैसला लिया गया होता तो, भाजपा उसके सारे कपड़े उतार देती और कहती सरकार एयर इंडिया नहीं चला सकती तो देश क्या चलाएगी, लेकिन ये काम भाजपा सरकार के दौरान हो रहा है और देश के गौरव एयर इंडिया को बेचा जा रहा है.
 
 
50 हजार करोड़ के घाटे में चल रही एयर इंडिया के बेचे जाने पर सामना में आगे लिखा गया है कि नौकरशाहों और एयर इंडिया के कर्मचारियों ने भारत की शान को बेच खाया है, जिसे बीजेपी सरकार भी नहीं ठीक कर पा रही है. एक बड़ा भष्ट्रचार हुआ है.
 
बता दें कि केद्रीय कैबिनेट ने एयर इंडिया में विनिवेश की मंजूरी दे दी है. वहीं, नीति आयोग ने कर्ज में डूबी एयर इंडिया के पूरी तरह से निजीकरण का सुझाव दिया है. खबर तो यह भी हैं कि एयर इंडिया को टाटा ग्रुप और इंडिगो ने खरीदने में रूचि दिखाई है.

Tags