Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेवजह शोर कर रहे हैं व्यापारी, उपभोक्ताओं को नहीं है GST से परेशानी: अरुण जेटली

बेवजह शोर कर रहे हैं व्यापारी, उपभोक्ताओं को नहीं है GST से परेशानी: अरुण जेटली

एक जुलाई यानी की कल से देशभर में जीएसटी लागू हो गया है ऐसे में पिछले काफी समय से व्यापारी इसका विरोध करते आ रहे हैं, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस मुद्दे पर आश्चर्य जताया है.

GST,Tax reform, Narendra Modi, Arun Jaitley, Goods and Services Tax,Traders,economic reform, taxation, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2017 08:58:30 IST
नई दिल्ली: एक जुलाई यानी की कल से देशभर में जीएसटी लागू हो गया है ऐसे में पिछले काफी समय से व्यापारी इसका विरोध करते आ रहे हैं, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस मुद्दे पर आश्चर्य जताया है.
 
अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी लागू होने को लेकर जब उपभोक्ता परेशान नहीं तो कुछ व्यापारी ही क्यों शोर मचा रहे हैं. उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि कोई भी इस बात का दावा नहीं कर सकता है कि कर का भुगतान न करना उनका मौलिक अधिकार है.
 
चीजों की वाजिब कीमत सुनिश्चित करने के कारण देश के किसी भी हिस्से में उपभोक्ता शिकायत नही कर रहे हैं, उनके मुताबिक कर का भार खरीददारों को सबसे ज्यादा भार झेलना पड़ता है लेकिन फिर भी पता नहीं क्यों व्यापारी इसके लागू होने का विरोध जता रहे हैं. अरुण जेटली ने कहा कि हमारा देश इस मानसिकता से बंधा हुआ है कि टैक्स न देना कोई बुरी बात नहीं है, इसी मानसिकता को बदलने की जरूरत है.
 

Tags