Inkhabar

GST लागू होने के बाद ये घरेलू सामान भी हुए महेंगे

जीएसटी लागू होते ही एक देश एक कर का सपना पूरा हो गया है. इसके साथ ही 40 किस्म के टैक्स और सेस से भी छुटकारा मिल गया है. 1 जुलाई से आपकी जिंदगी कितनी बदल गई है?

The Impact of GST, India, India News show, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2017 15:34:39 IST
नई दिल्ली: जीएसटी लागू होते ही एक देश एक कर का सपना पूरा हो गया है. इसके साथ ही 40 किस्म के टैक्स और सेस से भी छुटकारा मिल गया है. 1 जुलाई से आपकी जिंदगी कितनी बदल गई है?
 
जीएसटी का आपकी जेब पर कितना असर पड़ा है ? इंडिया न्यूज़ के रिपोर्ट्स ने देश के अलग-अलग शहरों में इन सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश की है.
 
सबसे पहले देश की राजधानी दिल्ली में हमारी सबसे बड़ी पड़ताल देखिए.रोजमर्रा की जरूरत के सामानों पर जीएसटी का कितना असर पड़ा है. इसकी पड़ताल के लिए इंडिया न्यूज़ की टीम ने दिल्ली से सटे नोएडा के बिग बाजार का रुख किया.यहां लोगों की राय जुदा-जुदा है.
 
 
कोई जीएसटी को फायदेमंद बता रहे हैं. तो किसी की नजर में टैक्स का सिर्फ नाम बदला है. उनकी जेब पर कोई खास असर नहीं पड़ा है. तो ये तो हुई हर रोज इस्तेमाल होने वाली चीजों की कीमतों पर जीएसटी के असर की मुकम्मल पड़ताल. अब आपको देश की राजधानी दिल्ली के एक बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर में लेकर चलते हैं.
 
 
जीएसटी लागू होने के बाद सामान के दाम की शक्ल पूरी तरह से बदल गई है. क्योंकि जिस टेलीविजन पर पहले साढ़े 12 फीसदी टैक्स लगता था. अब उसी टीवी पर 28 फीसदी जीएसटी लग रही है. वैसे, एक सच्चाई ये भी है कि जीएसटी लागू होने के बाद ज्यादातर लोग सिर्फ कीमत जानने-समझने ही आ रहे हैं.
 
 

Tags