Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सर्वे में 46 फीसदी लोगों ने कहा- 2019 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के मुकाबले राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के सबसे बेहतर उम्मीदवार

सर्वे में 46 फीसदी लोगों ने कहा- 2019 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के मुकाबले राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के सबसे बेहतर उम्मीदवार

अगले लोकसभा चुनाव में कुछ महीनों का वक्त बचा है. चुनाव से पहले हमारे नेताओं की लोकप्रियता को लेकर कराए गए एक सर्वे में दिलचस्प बातें जानने को मिली हैं. इसमें 46 फीसदी लोगों ने आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के मुकाबले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सबसे बेहतर उम्मीदवार बताया है.

46 per cent says Rahul Gandhi best alternative to Narendra Modi in 2019 Lok Sabha Elections Survey
inkhbar News
  • Last Updated: August 21, 2018 15:24:22 IST

नई दिल्लीः 2019 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का समय बचा है. सभी पार्टियां सत्ता पर काबिज होने के लिए जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर चुकी हैं. चुनाव से पहले ‘इंडिया टुडे और कार्वी इंसाइट, मूड ऑफ द नेशन’ द्वारा कराए गए सर्वे में कई दिलचस्प बातें सामने आई हैं. इसके अनुसार, 46 फीसदी लोगों का मानना है कि आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के मुकाबले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं.

यह सर्वे देश के अलग-अलग राज्यों में कराया गया था. सर्वे में लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की लोकप्रियता के बारे में पूछा गया. 46 फीसदी लोगों का मानना है कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हो सकते हैं. वह आम चुनाव में नरेंद्र मोदी के मुकाबले प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं. 38 फीसदी लोगों ने कहा कि राहुल 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी अभियान चलाने के लिए सबसे प्रबल दावेदार हैं. राहुल गांधी के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. सर्वे में ममता बनर्जी को 14 फीसदी लोगों ने वोट दिया है.

बताते चलें कि सर्वे करीब 12 हजार लोगों से की गई बातचीत पर आधारित है. सर्वे के नतीजों के अनुसार, अगर पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी की लोकप्रियता की तुलना की जाए तो पूरे देश में पीएम मोदी की लोकप्रियता 49 प्रतिशत है. वहीं राहुल गांधी 27 फीसदी लोगों के लोकप्रिय नेता हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि जनवरी 2018 से लेकर जुलाई 2018 तक पीएम मोदी की लोकप्रियता 53 फीसदी से घटकर 49 फीसदी हो गई है तो राहुल गांधी की लोकप्रियता में 22 फीसदी से बढ़कर 27 प्रतिशत हो गई है. दक्षिण भारत में भी पीएम मोदी की लोकप्रियता में कमी आई है तो राहुल गांधी को यहां भी बढ़त मिली है. शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी जहां पीएम मोदी को लोकप्रियता के मामले में मामूली नुकसान हुआ है तो राहुल गांधी की लोकप्रियता में यहां भी इजाफा हुआ है.

NDA के मुकाबले UPA के समय ज्यादा थी GDP की रफ्तार, रिपोर्ट ने कराई मोदी सरकार की फजीहत तो मंत्रालय की वेबसाइट से हटाया

Tags