Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चीनी राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, कहा- शी जिनपिंग के नेतृत्व में ब्रिक्स ने शानदार काम किया

चीनी राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, कहा- शी जिनपिंग के नेतृत्व में ब्रिक्स ने शानदार काम किया

भारतीय प्रधानमंत्री अपनी तीन दिवसीय इजरायल दौरे के बाद जी- 20 देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी के हैम्सबर्ग में हैं. जर्मनी में जी 20 देशों का शिखर सम्मेलन शुरू हो चुका है. सम्मेलन से शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया.

G20 Summit, Narendra Modi, BRICS meet, Xi meeting, Hamburg protests, Xi Jinping, G20 Summit, Angela Merkel, World News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2017 10:33:40 IST
बर्लिन : भारतीय प्रधानमंत्री अपनी तीन दिवसीय इजरायल दौरे के बाद जी- 20 देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी के हैम्सबर्ग में हैं. जर्मनी में जी- 20 देशों का शिखर सम्मेलन शुरू हो चुका है. सम्मेलन से शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया. 
 
बता दें कि सम्मेलन शुरू होने से पहले ये कायास लगाए जा रहे थे कि पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात होती है या नहीं, मगर सम्मेलन शुरू होने से पहले दोनों नेताओँ ने न सिर्फ हाथ मिलाया, बल्कि पीएम मोदी ने शी जिनपिंग की तारीफ भी की.
 
 
पीएम मोदी ने कहा कि जिनपिंग के नेतृत्व में ब्रिक्स शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है. साथ ही उन्होंने शि जिनपिंग को होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन को लेकर शुभकामनाएं भी दीं. साथ ही पीएम मोदी ने शी जिनपिंग से मुलाकात की और हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया है.
 
बता दें कि जी 20 सम्मेलन से पहले ब्रिक्स देशों की एक अनौपचारिक बैठक भी हुई.बता दें कि ब्रिक्स में भारत, चीन, ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं और जल्द ही ब्रिक्स सम्मेलन भी होने वाला है. 
 
गौरतलब है कि चीन और भारत के बीच सीमा विवाद पर को लेकर पिछले कई दिनों से गतिरोध जारी है. हालांकि, इससे पहले ही चीन ने ये बात स्पष्ट कर दी थी कि पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच किसी तरह की वार्ता नहीं होगी. 

Tags