Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ED-CBI के छापों के खिलाफ लालू यादव के समर्थन में उतरे कांग्रेसी नेता, पीएम और अमित शाह पर निकाली भड़ास

ED-CBI के छापों के खिलाफ लालू यादव के समर्थन में उतरे कांग्रेसी नेता, पीएम और अमित शाह पर निकाली भड़ास

पटना : आरजेडी प्रमुख लालू यादव के खिलाफ सीबीआई के छापों के बाद कांग्रेस खुलकर उनके समर्थन में सामने आ गई है. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम पूरी तरह से लालू परिवार के साथ खड़े हैं. अशोक चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी […]

Congress leader, Ashok Choudhary, PM Modi, Amit Shah, CBI raid, Lalu yadav, National news, Patna
inkhbar News
  • Last Updated: July 8, 2017 08:41:11 IST
पटना : आरजेडी प्रमुख लालू यादव के खिलाफ सीबीआई के छापों के बाद कांग्रेस खुलकर उनके समर्थन में सामने आ गई है. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम पूरी तरह से लालू परिवार के साथ खड़े हैं. अशोक चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधा. 
 
अशोक चौधरी ने कहा कि बीजेपी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को कमजोर कर रही है. उन्होंने कहा कि गुजरात में अमित शाह तड़ीपार थे. वहीं मोदी हजारों लोगों की जान लेकर पीएम बने हैं. वे हमें सता रहे हैं.
 
मनी लॉन्ड्रिंग के केस में लालू की बेटी मीसा भारती के ठिकानों पर ED ने मारा छापा
 
कांग्रेस नेता ने कहा, बीजेपी और सीबीआई को कुछ बुनियादी सवालों का जवाब देना चाहिए. सीबीआई के हिसाब से यह मामला 2004 है जबकि प्राथमिकी वर्ष 2017 में दर्ज की गई. इतना लंबा विलंब क्यों हुआ और बीजेपी ने खासतौर पर तीन साल तक चुप्पी क्यों साधे रखी.
 
 
इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई कार्रवाई के बाद लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा था. लालू ने कहा, उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. जो कुछ भी हो रहा है, वह राजनीतिक साजिश का हिस्सा है. लालू ने आगे कहा, वो मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन नरेंद्र मोदी और भाजपा को मिटा कर दम लेंगे.

मनी लॉन्ड्रिंग के केस में लालू की बेटी मीसा भारती के ठिकानों पर ED ने मारा छापा

Tags