Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कुलभूषण जाधव की मां के वीजा के लिए सरताज को लिखा था लेटर, नहीं मिला कोई जवाब: सुषमा

कुलभूषण जाधव की मां के वीजा के लिए सरताज को लिखा था लेटर, नहीं मिला कोई जवाब: सुषमा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वीजा के मुद्द को लेकर पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कई सिलसिलेवार ट्वीट्स करते हुए अजीज पर जोरदार हमला बोला है.

Kulbhushan jadhav, Visa Problems, Avantika Jadhav, jadhav death sentence, Sushma Swaraj, Sartaj Aziz, medical visa, Pakistani woman cancer, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2017 07:12:37 IST
नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने वीजा के मुद्द को लेकर पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कई सिलसिलेवार ट्वीट्स करते हुए अजीज पर जोरदार हमला बोला है.
 
सुषमा स्वराज ने कहा है कि उन्होंने कुलभूषण जाधव की मां अवंतिका जाधव के वीजा के लिए सरताज अजीज को व्यक्तिगत तौर पर चिट्ठी लिखी थी लेकिन उनके लेटर पर अजीज ने कोई जवाब नहीं दिया.
 
विदेश मंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट्स करते हुए पाकिस्तानी मरीज को वीजा ना मिलने के मुद्दे और जाधव की मां के मुद्दे दोनों को ही लेकर अजीज को जमकर घेरा है. 
 
उन्होंने कहा, ‘मेरी संवेदनाएं उन सभी पाकिस्तानी मरीजों के साथ हैं जो इलाज के लिए भारत आना चाहते हैं, लेकिन उन्हें वीजा नहीं मिल रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि अपने देश के लोगों के लिए तो कम से कम अजीज कुछ करेंगे ही. फिलहाल अभी वीजा के लिए केवल अजीज की अनुमति की जरूरत है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि अपने ही देश के लोगों को वीजा के लिए अनुमति देने में अजीज को क्या परेशानी हो रही है.’
 
जाधव की मां को भी नहीं दिया वीजा
सुषमा ने जाधव की मां के मुद्दे को उठाते हुए कहा, ‘वीजा को लेकर हमारा भी एक आवेदन सरताज के पास पड़ा हुआ है. पूर्व इंडियन नेवी ऑफिसर कुलभूषण जाधव की मां अवंतिका जाधव अपने बेटे से पाकिस्तान जाकर मिलना चाहती हैं, लेकिन उनक आवेदन भी अभी तक वीजा नहीं मिला है. मैंने खुद व्यक्तिगत तौर पर अजीज को लेटर लिखा था इस मामले में, लेकिन अजीज ने इतना शिष्टाचार भी नहीं दिखाया कि मेरे पत्र का जवाब दे सकें, लेकिन मैं भरोसा दिलाना चाहती हूं कि जैसे ही अजीज पाकिस्तानी मरीजों के वीजा के लिए अनुमति देते हैं हम तुरंत ही वीजा दे देंगे.’
 
बता दें कि एक कैंसर से पीड़ित महिला ने पत्र लिखकर सुषमा स्वराज से भारत में इलाज करवाने के लिए वीजा दिलाने में मदद करने की गुहार लगाई है.

Tags