Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रेलवे ने रचा एक और इतिहास, शनिवार से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली सोलर ट्रेन

रेलवे ने रचा एक और इतिहास, शनिवार से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली सोलर ट्रेन

भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को 1600 एचएचपी सोलर डीजल मल्टीपल यूनिट ट्रेन का उद्घाटन किया. प्रति कोच 69 सीटों वाली इस ट्रेन का परिचालन शनिवार से शुरू होगा. बताया जा रहा है कि इसके कोच इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में बने हैं, जिनकी लाइफ करीब 25 साल है. ये ट्रेन दिल्लीके सराय रोहिल्ला स्टेशन से हरियाणा के गढ़ी हरसारू स्टेशन तक जाएगी.

Indian Railways, Railways, Solar Train, Solar Power, Suresh Prabhu, Northen Railways
inkhbar News
  • Last Updated: July 14, 2017 13:23:18 IST
नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने शुक्रवार को 1600 एचएचपी सोलर डीजल मल्टीपल यूनिट ट्रेन का उद्घाटन किया. प्रति कोच 69 सीटों वाली इस ट्रेन का परिचालन शनिवार से शुरू होगा. बताया जा रहा है कि इसके कोच इंटीग्रल कोच फैक्ट्री चेन्नई में बने हैं, जिनकी लाइफ करीब 25 साल है. ये ट्रेन दिल्लीके सराय रोहिल्ला स्टेशन से हरियाणा के गढ़ी हरसारू स्टेशन तक जाएगी. 
 
इस ट्रेन के हर कोच में 300 वाट के कुल 16 सोलर पैनल हैं. इन पैनलों से बनने वाली ऊर्जा बैट्री में जमा होती है जिसे रात में ट्रेन चलाने के दौरान काम में लिया जाता है. इस ट्रेन से हर साल प्रति कोच दो लाख रूपये का डीजल बचेगा जिससे हर साल करीब 9 टन कार्बन डायअक्साइड गैस कम निकलेगी जो पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मददगार होगी. 
 
 
ट्रेन में कुशन सीट लगाई गई है और हर कोच में डिस्पले बोर्ड भी है. इस ट्रेन में भी सामान्य ट्रे्नों जितनी ही टिकट लेनी पड़ती है. 
कुल दस कोचों वाली इस ट्रेन में दो मोटर कोच है जबकि आठ पैसेंजर कोच है. इस ट्रेन की कुल कीमत 13.54 करोड़ है प्रति पैंसेजर कोच की लागत 1 करोड़ रूपये है. इसके अलावा मोटर कोच को बनाने में प्रति कोच 2.5 करोड़ रूपये लगे हैं. 
 

Tags