Inkhabar

सलाखें : सड़क हादसों में अब नहीं जायेगी किसी की जान !

योगी सरकार ने कुछ ऐसा कर दिया है कि आए दिन एक्सप्रेस-वे पर होने वाले हादसों पर एकाएक लगाम लगने वाली है. ना हादसे होंगे और ना ही किसी की जान जाएगी.

CM Yogi, Yogi Adityanath, Speed limit, road accident, Yogi Government, Noida expressway, Salaakhen, India news
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2017 04:24:32 IST
नई दिल्ली : योगी सरकार ने कुछ ऐसा कर दिया है कि आए दिन एक्सप्रेस-वे पर होने वाले हादसों पर एकाएक लगाम लगने वाली है. ना हादसे होंगे और ना ही किसी की जान जाएगी. 
 
जी हां, ये सब रातोंरात नहीं हुआ है बल्कि पूरी तैयारी और प्लान के तहत हुआ है. इसके लिए योगी सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव किए हैं और नए नियम बनाये हैं. इसके बाद कोई भी कार इस एक्सप्रेस-वे पर 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ज्यादा नहीं दौड़ पायेगी.
 
स्पीड लिमिट को लेकर नया निमय यमुना एक्सप्रेस-वे पर लागू किया जा रहा है, लेकिन इस कामयाबी के साथ इसे जल्द ही बाकी हाइवे और एक्सप्रेस-वे पर लागू कर दिया जायेगा. नए नियमों के तहत वाहन चालक यमुना एक्सप्रेस-वे पर तय सीमा में ही कार, ट्रक या फिर बाइक चला सकेंगे. सबके लिए स्पीड लिमिट तय की गई है.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags