Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 49 दिन पहले बोले थे वेंकैया- राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति नहीं बनना, उषा-पति ही खुश हूं

49 दिन पहले बोले थे वेंकैया- राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति नहीं बनना, उषा-पति ही खुश हूं

उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के कैंडिडेट बनाए गए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष वेंकैया नायड़ू मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे

Union Minister M Venkaiah Naidu, rashtrapati chunav 2017, Venkaiah Naidu, President of India, Venkaiah Naidu, VicePresidential polls, Parliamentary Board, VicePresidential polls candidate, NDA, Narendra Modi, Amit Shah, Gopalkrishna Gandhi, vice president election, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 17, 2017 16:27:21 IST
नई दिल्ली. उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के कैंडिडेट बनाए गए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष वेंकैया नायड़ू मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन का पर्चा भरने से पहले वो केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे. उनके पास शहरी विकास मंत्रालय और सूचना प्रसारण मंत्रालय का प्रभार है.
 
अपने चुटीले बातों से विरोधियों को पटखनी देने के लिए मशहूर वेंकैया नायडू से आज से ठीक 49 दिन पहले 30 मई को जब पत्रकारों ने ये कहा था कि उनका नाम राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति पद के लिए चल रहा है तो उन्होंने अपने ही अंदाज में जवाब दिया था. 
 
 
वेंकैया ने पत्रकारों से कहा था, “मैं ना तो राष्ट्रपति बनना चाहता हूं और ना ही उपराष्ट्रपति बनना चाहता हूं. मैं तो उषा-पति ही खुश हूं.” वेंकैया नायडू की पत्नी का नाम उषा है.
 
बीजेपी संसदीय दल की सोमवार शाम बैठक में नायडू के नाम पर मुहर लगा और उसके बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उनके नाम का ऐलान कर दिया. कहा जा रहा था कि वेंकैया उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बनने को राजी नहीं थे लेकिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें इसके लिए मना लिया है.

Tags