Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मायावती ने अगर राज्यसभा से इस्तीफा दिया तो फिर सांसद बनना भी मुश्किल !

मायावती ने अगर राज्यसभा से इस्तीफा दिया तो फिर सांसद बनना भी मुश्किल !

अगर मायावती राज्यसभा से इस्तीफा देती हैं, तो उनका फिर से सांसद बनना मुश्किल हो सकता है.

BSP Chief, BSP, Mayawati, Threatened to resign, Rajya Sabha, MP, Speaker, Rajyasabha Speaker, SP, Alliance, Saharanpur Violence, UP, UP News, National News, New Delhi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 18, 2017 11:28:51 IST
नई दिल्ली : मानसून सत्र के दूसरे दिन सहारणपुर हिंसा मामले पर उपसभापति की ओर से बसपा सुप्रीमो मायावती को नहीं बोलने दिया गया. इसी बात से नाराज मायावती ने ताव में आकर राज्यसभा से इस्तीफे की धमकी दे दीं और सदन से बाहर आ गईं. मायावती के राजनीतिक घटनाक्रम को देखा जाए तो अगर मायावती राज्यसभा से इस्तीफा देती हैं, तो उनका फिर से सांसद बनना मुश्किल हो सकता है. 
 
राजनीतिक पंडितों द्वारा ऐसे कायास लगाए जा रहे हैं कि इस्तीफे के बाद एक सांसद के रूप में मायावती की वापसी काफी मुश्किल होगी. हालांकि, कायास ऐसे लगाए जा रहे हैं कि अगर मायावती सपा से हाथ मिलाती हैं तो फिर उनकी वापसी हो सकती है. बता दें कि यूपी विधानसभा में बसपा के पास महज 19 सीटें हैं और सपा के पास कुल 47 सीटें हैं. 
 
 
इस स्तिथि में मायावती के पास इस्तीफे के बाद बस एक ही विकल्प बचता है कि वो सपा के साथ गठबंधन कर लें. अगर ऐसा होता है तो इस स्थिति में बसपा और सपा दोनों मिलकर दो लोग को राज्यसभा भेज सकती है. 
 
हालांकि, मायावती के इस्तीफे की बात को कुछ राजनीतिक पंडित फायदे मंद भी मान रहे हैं. बता दें कि राज्यसभा के रूप में मायावती का कार्यकाल अप्रैल 2018 में समाप्त हो रहा है. अगर मायावती चाहें तो इस्तीफा देकर और अपने त्याग को दिखाकर वे फिर से अपनी राजनीति चमका सकती हैं. और भावनाओं के आधार पर जनसमर्थन प्राप्त कर सकती हैं. 
 
 
अभी यूपी में बसपा की जो हालत है उसके लिए मायावती की इस त्याग की सख्त जरूरत है. मायावती के पास ऐसा कोई भी मुद्दा नहीं है जिसके आधार पर वो बेस बना सकती हैं. मगर इस त्याग की बदौलत वो फिर से जनता में अपना सिक्का चमका सकती हैं और पार्टी को फिर से मजबूत बना सकती हैं. 
 
हालांकि, मायावती राजनीति की नब्ज को काफी अच्छे से पहचानती हैं. मायावती अगर ऐसा कदम उठाती भी हैं तो उनके मन में पार्टी को लेकर जरूर कोई बड़ा प्लान होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि बसपा सुप्रीमो मायावती क्या कदम उठाती हैं. 
 

Tags