नई दिल्ली: एनडीए उम्मदवार रामनाथ कोविंद ने उम्मीद के मुताबिक जीत हासिल की है. उन्हें 65.65 फीसदी वोट मिले हैं. रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. वहीं विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार को कुल 34.35 फीसदी वोट मिले हैं.
पहले राउंड से ही रामनाथ कोविंद ने लीड बनाई हुई थी और जैसा की उम्मीद थी, उन्होंने भारी अंतर से राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. शाम करीब साढ़े चार बजे औपचारिक तौर पर उनकी जीत की घोषणा हुई.
सबसे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रामनाथ कोविंद को जीत की बधाई दी. जीत के औपचारिक एलान के बाद से लगातार रामनाथ कोविंद को जीत की बधाईयां दी जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी रामनाथ कोविंद को जीत की बधाई दी है.