Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मुंबई पहुंची साइंस एक्सप्रेस, देखने वालों का लगा तांता

मुंबई पहुंची साइंस एक्सप्रेस, देखने वालों का लगा तांता

बच्चों में विज्ञान, क्लाइमेट को लेकर रुचि बढ़ाने और उसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा शुरू की गई साइंस एक्सप्रेस इन दिनों मुंबई आ पहुंची है.

science express, Science Express exhibition train, Department of Science and Technology, Indian Railways, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2017 03:35:56 IST
मुंबई : बच्चों में विज्ञान, क्लाइमेट को लेकर रुचि बढ़ाने और उसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए रेलवे द्वारा शुरू की गई साइंस एक्सप्रेस इन दिनों मुंबई आ पहुंची है. इसे देखने के लिए मानो लोगों का मेला लगा हुआ है,मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर खड़ी इस ट्रेन में 16 डिब्बे हैं सभी डिब्बों में अलग-अलग तरीके की जानकारी दी गई है.
 
2007 में रेलवे द्वारा शुरू की गई यह साइंस एक्सप्रेस देशभर में आठ दौरे करने के बाद मुंबई के सीएसएमटी में 19 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक रहेगी. सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बच्चों को इसे दिखाया जा रहा है. विज्ञान से जुड़ी कई रोचक तथ्य दिखाए जा रहे हैं. ये गाड़ी देशभर में 510 स्टेशनों पर रुकी है अभी तक इस एक्सप्रेस ने 1750 प्रदर्शनियों का आयोजन किया है जिसमें 1 करोड़ 70 लाख दर्शकों ने इस प्रदर्शनी में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई है.
 
 
इतना ही नहीं, इस एक्सप्रेस ट्रेन का नाम 12 बार लिम्काबुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज किया गया है.साइंस एक्सप्रेस भारत सरकार के विज्ञान और तकनीक मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है. अक्टूबर 2007 से ये ट्रेन भारत भ्रमण कर रही है, इस ट्रेन में 16 डिब्बे हैं, अभी तक आठ बार देश का चक्कर लगाने वाली इस साइंस एक्सप्रेस ने 1 लाख 56 किलोमीटर का फासला तय किया है.
 
साइंस एक्सप्रेस में इस बार जलवायु प्रदर्शन पर खास ध्यान दिया गया है, यह प्रदर्शनी सभी के लिए खुली है. बता दें कि इसमें प्रवेश बिल्कुल निशुल्क है. ट्रेन में आने वालों लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है.

Tags