Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वेंकैया ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- कश्मीर हमारा, 1971 की जंग याद रखो

वेंकैया ने पाकिस्तान को चेताया, कहा- कश्मीर हमारा, 1971 की जंग याद रखो

एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने पाकिस्तान प्रायोजित आंतकवाद पर नसीहद दी है. नायडू ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि इस्लामाबाद को 1971 की जंग को याद रखना चाहिए

Venkaiah Naidu, Pakistan, Terrorist, India Pakistan war, Vice Presidential candidate, Kargil, 1971 war, Indian Army, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2017 11:11:16 IST
नई दिल्ली: एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने पाकिस्तान प्रायोजित आंतकवाद पर नसीहद दी है. नायडू ने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि इस्लामाबाद को 1971 की जंग को याद रखना चाहिए. कारगिल पराक्रम को संबोधित करते हुए नायडू ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने से पाक को कोई फायदा नहीं होने वाला है.
 
उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है, इसका कोई धर्म नहीं होता है. दुर्भाग्य से यह पाकिस्तान की स्टेट पॉलिसी बन चुका है. उन्हें अपने देश पर ध्यान देना चाहिए और वहां शांति बनाए रखना चाहिए. आतंकवाद मानवता का दुश्मन है इसका कोई धर्म नहीं होता है. 
 
 
कश्मीर का एक इंच भी नहीं देंगे
नायडू ने कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और इसका इंच भी किसी को लेने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम शांतिप्रिय लोग हैं हमने कभी किसी देश पर आक्रमण नहीं किया यही हमारी विशेषता है. हम टकराव नहीं चाहते, युद्ध नहीं चाहते, हम शांति चाहते हैं. हम अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध भी चाहते हैं लेकिन उनको भी एसके बारे में सोचना होगा और ऐसा करना होगा. 
 
पाकिस्तान को मिला थी करारी हार
बता दें कि 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग हुई थी. यह लड़ाई 3 दिसंबर 1971 को शुरू हुई जो महज 13 दिनों तक चला था और इस युद्ध में पाकिस्तान की करारी हुई थी. अंत में उसके सैनिकों को भारतीय सेना के सामने सरेंडर करना पड़ा था. 

Tags