Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महागठबंधन पर रसाकसी जारी, आज अलग-अलग समय पर होंगी RJD विधायक और JDU विधायकों की बैठक

महागठबंधन पर रसाकसी जारी, आज अलग-अलग समय पर होंगी RJD विधायक और JDU विधायकों की बैठक

बिहार में राजनीतिक अस्थिरता थमने का नाम नहीं ले रही है. तेजस्वी मामले में महागठबंधन टूटने की आशंकाओं के बीच आज आरजेडी और जेडीयू के विधायकों की अलग-अलग बैठकें होने जा रही हैं.

RJD MLA, RJD Meeting, JDU MLA, JDU Meeting, RJD, JDU, Bihar, Tejashwi Yadav, Nitish Kumar, Lalu Prashad Yadav, CBI, ED, BJP, India News, Patna
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2017 02:56:28 IST
पटना : बिहार में राजनीतिक अस्थिरता थमने का नाम नहीं ले रही है. तेजस्वी मामले में महागठबंधन टूटने की आशंकाओं के बीच आज आरजेडी और जेडीयू के विधायकों की अलग-अलग बैठकें होने जा रही हैं. आरजेडी के बैठक दोपहर 12 बजे होगी, जबकि जेडीयू की बैठक शाम 5 बजे होगी.
 
इससे पहले नीतीश सरकार में आरजेडी कोटे से आपदा प्रबंधन मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने सीबीआई को लेकर बड़ा विवादित बयान दिया. चंद्रशेखर ने सीबीआई की तुलना कुत्ते से कर दी है. मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि बीजेपी वाले पहले सीबीआई को तोता कहते थे लेकिन अब इसका हाल कुत्ते से भी बदतर है.
 
 
इससे पहले 18 जुलाई को पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बंद कमरे में बैठक हुई. दोनों के बीच करीब 40 मिनट के मीटिंग के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. 
 
तेजस्वी प्रकरण मामले में कांग्रेस भी आरजेडी के पक्ष में नजर आ रही है. 20 जुलाई को कांग्रेस के नेता दिलीप चौधरी ने जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि जेडीयू बताए कि डिप्टी मुख्यमंत्री किस किसको स्पष्टीकरण दें. कांग्रेसी नेता ने जदयू प्रवक्ता को संयमित बयान देने की सलाह दी है. दिलीप चौधरी ने कहा कि 28 जुलाई से विधानसभा सत्र शुरु हो रहा है, जेडीयू को उस पर ध्यान देना चाहिए.

Tags